Upcoming SUV Cars: जल्द देश में आने वाली हैं ये 5 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Upcoming SUVs Under 10 Lakh: अगर आप भी नई कार लेने की सोंच रहे हैं आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने वाले हैं अपडेटेड वर्जन जल्द ही बाजार में आयेंगी, जिनकी कीमत दस लाख रुपये के अंदर है.
![Upcoming SUV Cars: जल्द देश में आने वाली हैं ये 5 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट Upcoming SUV Cars See the list of some upcoming SUVs in next few months Upcoming SUV Cars: जल्द देश में आने वाली हैं ये 5 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/9938952db53826f59e681942c4467c2f1683999685302456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New SUV Cars: भारत में बहुत सारे लोग एसयूवी कारों को पसंद करते हैं, यही कारण है कि अब अधिकतर कार निर्माता कम्पनियां भी इस सेगमेंट की ओर ध्यान देने लगीं हैं. एसयूवी सेगमेंट में देश में अगले कुछ महीनों में कई नए मॉडल्स की एंट्री होने वाली है. आइए देखते जल्द आने वाली 5 नई एसयूवी कारों की लिस्ट.
हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर जल्द ही देश में अपनी मिनी एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है. इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है. यह कंपनी के लाइन-अप में वेन्यू के नीचे प्लेस की जाएगी. इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा.
टाटा पंच आईसीएनजी
टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पंच एसयूवी को iCNG वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इसमें टाटा की इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें लगा 1.2-लीटर इंजन 76 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ इंडिया अपनी सॉनेट का फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसमें नए फीचर्स के साथ अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेंगे. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें कई ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसमें नए डिजाइन ट्वीक्स, नए फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा. इस कार में पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को अगले महीने लॉन्च करेगी. इसकी एक्स-शोरूम 9.99 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड AT और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जानें कब होगी भारत में एंट्री!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)