Upcoming SUV Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Hyundai मोटर जल्द ही भारत में एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने वाली है. इस कार का कोडनेम Ai3 है, जिसे K1 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. यह कार सेंट्रो और ग्रैंड i10 Nios का मिला जुला रूप हो सकती है.
New SUV Cars: ऑटो एक्सपो 2023 में अलग अलग कंपनियों की ढेर सारी कारें पेश हुई हैं. इनमें से बहुत से मॉडल्स इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 एसयूवी मॉडल्स के बारे में जिन्हें हम जल्द ही देश की सड़कों पर देख सकेंगे.
मारूति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को पेश किया है. जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस कार के 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस SUV में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पॉवर और 134Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया जाएगा. साथ ही इसमें ऑलग्रिप प्रो 4×4 सेटअप भी मिलेगा.
मारुति फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी के अनुसार उसकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसकी बिक्री NEXA डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी. इसमें स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल और एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ AMT और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा.
नई होंडा एसयूवी
होंडा ने यह पुष्टि की है कि देश में वह अपनी नई एसयूवी को इस साल गर्मियों में पेश करेगी और इसकी लॉन्चिंग त्यौहारी सीजन तक होने की उम्मीद की जा रही है. बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और मारूति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. यह कार होंडा अमेज के अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कि काफी बड़ी होगी. इसमें नया 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. साथ ही इसे ADAS से भी लैस किया जा सकता है.
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी थार एसयूवी का रीयर व्हील ड्राइव वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 2.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही कंपनी 5-डोर थार को भी इस साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है. यह कार मौजूदा थार से अधिक लंबी होगी, और इसमें एक 2.2L टर्बो डीजल और एक 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा.
हुंडई माइक्रो एसयूवी
Hyundai मोटर जल्द ही भारत में एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने वाली है. इस कार का कोडनेम Ai3 है, जिसे K1 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. यह कार सेंट्रो और ग्रैंड i10 Nios का मिला जुला रूप हो सकती है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इस कार का मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी 3 से होगा.