New SUVs in This Year: बढ़ती मांग को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी कारें लाने वाली हैं. इस साल दिवाली के पहले देश में 6 नई एसयूवी लॉन्च होंगी. चलिए देखते हैं आने वाली कारों की लिस्ट.
होंडा एलिवेट
होंडा की नई मिड साइज एसयूवी एलिवेट 6 जून को ग्लोबली पेश की जाएगी. यह एसयूवी अगस्त या सितंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है. यह 5वीं पीढ़ी के सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नई एलीवेट सिटी सेडान वाले पावरट्रेन के साथ आयेगी. इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 121bhp/ 145Nm आउटपुट के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ ही इसमें e:HEV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नया 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन भी मिलने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी 7 जून को जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी को लॉन्च करेगी. यह नया मॉडल लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जो कि मैनुअल ट्रांसफर केस और कम रेंज के साथ सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4×4 लेआउट के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 3 मोड गियरबॉक्स के साथ 2WD हाई, 4WD हाई और 4WD लो का विकल्प मिलेगा. इसमें 1.5-लीटर K15B NA पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ इंडिया जुलाई या अगस्त 2023 तक नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च करेगी, जिसकी कुछ देशों में पहले से ही बिक्री की जा रही है. यह बड़े डिज़ाइन अपडेट और एक नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. नए मॉडल में नई टाइगर नोज ग्रिल के साथ एक अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल और ग्रिल के भीतर एक नया एलईडी डीआरएल, अपडेटेड हेडलैंप सेटअप और अपडेटेड सेंट्रल एयर इनटेक और फॉग लैंप एनक्लोजर के साथ नया बम्पर मिलेगा.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अगस्त 2023 तक देश में नेक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू करने वाले कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट के स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ आएगी. इसमें एक नए डैशबोर्ड लेआउट और एक बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ बड़ा इंटीरियर अपडेट मिलेगा. इसमें एक नया 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.
टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही लॉन्च करेगी. दोनों SUVs को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नए मॉडल में 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू करने वाले हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट वाले कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट, एक बड़ी टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा. इन नए मॉडलों में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है, जबकि मौजूदा 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें :- बंद हुई स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब, जानिए क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI