Upcoming Compact SUV: भारत में एसयूवी की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके अलावा लोगों को सेडान के मुकाबले एसयूवी गाड़ियां काफी पसंद आती हैं. अब देश में जल्द ही कई कॉम्पैक्ट एसयूवी एंट्री मारने वाली हैं. इन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर होने वाली है. वहीं इनमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार महिंद्रा, किआ और स्कोडा की गाड़ियां भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली हैं.


2025 Hyundai Venue


हुंडई मोटर्स की चर्चित कार वेन्यू को लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है. अब जल्द ही कंपनी इस कार का नया जनरेशन देश में उतारने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस कार के इंजन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. वहीं इसमें सनरूफ के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2025 के शुरूआत में बाजारा में उतार सकती है.


Kia Syros


किआ देश में नई Syros कॉम्पैक्ट एसयूवी को देश में लॉन्च करने वाली है. यह एक हाइब्रिड कार होने वाली है जो पैट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलने में सक्षम होगी. वहीं इस कार को किआ सॉनेट और सेल्टॉस के बीच में प्लेस किया जाएगा. इस कार का डिजाइन भी काफी यूनिक होने वाला है. फीचर्स की बात करें तो नई किआ कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलेगा. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ जैसे कई धांसू फीचर्स मिल जाएंगे. वहीं इस कार के देश में 2025 के अंत तक दस्तक देने की संभावना है.


Skoda SUV


जानकारी के मुताबिक स्कोडा मार्च 2025 में अपनी एक नई 4 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में उतार सकती है. इस कार को नए डिजाइन के साथ उतारा जाएगा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा.


ये इंजन 115 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इस कार को कंपनी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. साथ ही इसमें एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. बाजार में आने के बाद ये कार मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें: Vehicles for Taxi: पैट्रोल, डीजल या सीएनजी, टैक्सी सर्विस के लिए कौन सी कार खरीदना है बेस्ट, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI