Upcoming SUVs : देश के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा सब-कॉम्पैक्ट SUV के सेगमेंट में है. क्योंकि इस सेगमेंट में लगातार नए मॉडल्स की लॉन्चिंग होती रहती है, साथ ही इनकी बिक्री भी खूब होती है. ग्राहकों की इस सेगमेंट में रुचि को देखते हुए मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां अगले कुछ समय में अपनी मौजूदा एसयूवी कारों का अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. चलिए जानते हैं किस SUVs में मिलने वाला है फेसलिफ्ट अपडेट. 


हुंडई क्रेटा


हुंडई अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के  फेसलिफ्ट वर्जन को तैयार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में तीन इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं, जबकि फीचर्स में ज्यादा इस कार की संभावित शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है. 


किआ सेल्टोस


किआ मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी को मिड-साइकिल अपडेट कर रही है. इस कार में कंपनी अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग का फीचर देगी. अभी तक किआ यह फीचर केवल करेंस में ही देती है. इस कार में तीन इंजन के विकल्प देखने को मिल सकता है. साथ ही फीचर्स अपडेट के तौर पर इस कार को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया जा सकता है. इस कार की संभावित शुरुआती कीमत करीब 11 लाख रुपये है. 


टाटा हैरियर


टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही देश में लॉन्च करने वाली है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में अब ज्यादा इंजन विकल्प देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें कई फीचर्स अपडेट भी दिए जाएंगे. फिलहाल यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार की संभावित शुरुआती कीमत लगभग 13 लाख रुपये हो सकती है. 


टाटा सफारी


टाटा मोटर्स अपनी सफारी एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इस कार फीचर्स अपडेट के तौर पर 360 डिग्री व्यू कैमरा सहित एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) देखने को मिल सकता है. फिलहाल इस कार में टाटा हैरियर जैसा  क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है. इस कार की संभावित कीमत लगभग 16 से 18 लाख रुपये हो सकती है.


MG हेक्टर फेसलिफ्ट


एमजी मोटर्स अपनी हेक्टर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस कार को लॉन्च करने वाली है. इस कार में नए फीचर्स के तौर पर इस सेगमेंट में सबसे बड़ा 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और ADAS तकनीक देखने को मिल सकता है. इसकी संभावित कीमत करीब 14 लाख रुपये हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI