New SUV Cars: इस साल भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ और होंडा की कारें शामिल हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
मारुति फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स को अप्रैल 2023 में लॉन्च करने वाली है. इसे नेक्सा एक्सक्लूसिव डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है. इसमें 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. दोनों ही इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगे. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों का विकल्प मिलेगा.
मारुति जिम्नी 5-डोर
मारुति जिम्नी 5-डोर एसयूवी को मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. अब तक जिम्नी की बुकिंग, 23,500 का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसमें एक 1.5L के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसे एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा. इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम सहित कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV के 2023 के मध्य तक बाजार में आ सकती है. इसके बाहरी लुक और इंटीरियर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड डैशबोर्ड जैसे अपडेट मिलेंगे. इसमें फिलहाल मिलने वाले 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह एक नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह कार 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध होगी.
नई होंडा एसयूवी
होंडा की नई मिड साइज एसयूवी के इस साल जुलाई-सितंबर तक लॉन्च होने की संभावना है. इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और एक 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसके ऑफिशियल टीज़र में सिल्हूट और एंगुलर फ्रंट डिटेल जैसे एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिले हैं.
टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट्स
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें ADAS के साथ वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि इसके इनइंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- स्कोडा लाई कुशाक का स्पेशल ओनिक्स एडिशन, जानिए क्या है कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI