New SUVs in India: भारत में जल्द ही त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है और इस समय लोग पूरे साल की अपेक्षा बहुत अधिक खरीदारी करते हैं. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में कई नई एसयूवी लॉन्च की गई हैं, जिनमें फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस, हुंडई एक्सटर आदि शामिल हैं, लेकिन अगले कुछ समय में कई नई एसयूवी कारों को लॉन्च किया जाएगा. इससे ग्राहकों के पास कई नए वाहनों के विकल्प मौजूद होंगे. आइए देखते हैं इन आने वाली कारों की लिस्ट.
होंडा एलिवेट
होंडा जल्द ही अपनी एलिवेट मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें एक 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
टाटा पंच iCNG
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर पंच एसयूवी को iCNG अवतार में लॉन्च करने वाली है. इसमें टाटा की नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि अल्ट्रोज़ iCNG में भी देखने को मिला है. पंच iCNG में पावर के लिए 1.2-लीटर बाईफ्यूल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया 9 अगस्त को न्यू जेनरेशन जीएलसी एसयूवी को लॉन्च करेगी. यह अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी और अधिक फीचर्स से लैस होगी. मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में 201 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 194 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. इन इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन जल्द ही भारत में एक नई मिड साइज एसयूवी के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. C5 एयरक्रॉस एसयूवी, C3 हैचबैक और eC3 EV के बाद नई C3 एयरक्रॉस भारत में कंपनी का चौथा प्रोडक्ट होगा. इसमें एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 बीएचपी पॉवर और 190 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन
ऑडी जल्द ही अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और एसयूवी को लॉन्च करेगी. ऑडी के Q8 ई-ट्रॉन में एक बड़ा 114 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा गया है. इसमें 600 किमी प्रति चार्ज की WLTP-प्रमाणित रेंज का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें :- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी नई रेंज रोवर वेलार, बहुत दमदार है ये एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI