New Car Launching in this Week: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही अक्टूबर में कई नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. इनमें से ज्यादातर गाड़ियां ऐसी होंगी जोकि प्रीमियम सेगमेंट की होने वाली है. अगर आप भी त्योहार के मौके पर घर में कोई नई गाड़ी लाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाली कुछ नई कारों की लॉन्तिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. 


Kia EV9


किआ EV9 एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जोकि कल यानी 3 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है. इस कार में आपको 99.8kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिससे यह ARAI सर्टिफाइड 561 km की रेंज देगी. इसमें ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा, जोकि ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा देगा. इसकी पावर 384hp और 700Nm का टॉर्क होगी.


EV9 6-सीटर लेआउट के साथ आएगी जिसमें लेग सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने वाली है. यह भी CBU के रूप में लॉन्च होगी और इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.


Kia Carnival


दूसरी कार किआ कार्निवल है, जिसे नए जनरेशन मॉडल के साथ लाया जा रहा है. पिछला मॉडल साल 2023 के जून महीने में बंद कर दिया गया था. लेकिन अब किआ की नई कार और भी ज्यादा लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली है. शुरुआत में इसे दो ट्रिम्स- लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में लॉन्च किया जाएगा. ये कार 3 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है.


Nissan Magnite Facelift


तीसरी कार निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट है जो 4 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. निसान मैग्नाइट के नए मॉडल में नई फ्रंट ग्रिल और बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कार की हेडलाइट्स में भी कई नए बदलाव मिल सकते हैं. निसान की इस कार में 1.0 लीटर के मौजूदा पेट्रोल इंजन से 72hp की पावर और टर्बो इंजन से 100hp की पावर मिलेगी. 


यह भी पढ़ें:-


कल करेंगे बुक तो 90 दिनों बाद मिलेगी Mahindra Thar Roxx की चाबी, यहां जान लें कीमत और फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI