Maruti Suzuki SUVs: मारुति सुजुकी ने साल 2022 में भारत में एसयूवी सेगमेंट में ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा जैसी दो नई कारों को लॉन्च किया था. इन दोनों एसयूवी कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी देश में एसयूवी सेगमेंट में अधिक बाजार हिस्सेदारी के लक्ष्य को हासिल करना चाहती है, जिसमें फिलहाल टाटा मोटर्स और महिंद्रा का कब्जा है.


मारुति सुजुकी 2023 में भारत में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जिसमें YBT कोडनेम वाली एक कूप स्टाइल एसयूवी और जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी होगी. ये दोनों एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी होंगी और इनकी भी 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. मारुति वाईटीबी एसयूवी और जिम्नी 5-डोर अगले साल जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में ग्लोबली अपनी शुरुआत करने वाली हैं. YTB SUV कूप को 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं जिम्नी 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. इन कारों की कीमतों की घोषणा भी ऑटो एक्सपो में हो सकती है.  


कैसी होगी वाईटीबी एसयूवी?


YTB ​​SUV कूप हल्के वजन वाले हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो कि कंपनी की बलेनो हैचबैक का एसयूवी वर्जन आधारित होगी. इसका डिजाइन Futuro-e कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. यह कार सामने से देखने में ग्रैंड विटारा जैसी लग सकती है. इस कार में  व्हील आर्च, ब्लैक साइड क्लैडिंग, कूप जैसी रूफलाइन और लिफ्टेड सस्पेंशन मिल सकता है है. केबिन लेआउट और फीचर्स बलेनो हैचबैक जैसे हो सकते हैं. जिसे NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकता है. 


कैसी होगी मारुति जिम्नी?


जिम्नी 5-डोर मॉडिफाइड लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी. बाहरी देशों में बिकने वाली 3-डोर जिम्नी सिएरा की तुलना में 5-डोर मॉडल में 300 mm लंबा व्हीलबेस मिलेगा जिससे बड़े बूट के साथ अधिक जगह मिलेगी. इस कार में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102 bhp और 130 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होने के कारण इसका माइलेज भी अधिक हो सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. यह कार कंपनी के AllGrip Pro 4WD सिस्टम से लैस होगी. 


वेन्यू से मुकाबला करेगी YTB 


Hyundai वेन्यू में तीन इंजन मिलते हैं, जिसमें  एक 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. जो क्रमशः 83PS/114Nm, 120 PS/172 Nm और 100PS/240 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और एक वैकल्पिक 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- ADAS से लैस होगी नई टाटा सफारी, बाजार में नई एमजी हेक्टर प्लस से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI