Upcoming SUVs: जल्द भारत में आने वाली ये दमदार SUV और MPV कारें, आपको कौन सी होगी पसंद?
अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो अभी थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर होगा क्योंकि आगामी महीनों में देश में कुछ नई जबरदस्त एसयूवी की एंट्री होने जा रही है उनमें से एक विकल्प चुन सकते हैं.
Upcoming New Cars: इस समय देश में SUV और MPV कारों की बहुत अधिक डिमांड है, जिसके कारण इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडल्स की लॉन्चिंग होती है. इसी क्रम में अगले कुछ महीनों में देश में कई नई कारें जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली हैं. इनमें महिंद्रा, टोयोटा और एमजी जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर आप भी एक नई एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप कुछ आने वाली कारों पर भी जरूर विचार कर सकते हैं. देखिए इन कारों की पूरी लिस्ट.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross)
टोयोटा मोटर्स बहुत जल्द देश में अपनी नई एमपीवी कार इनोवा हाई क्रॉस को पेश कर सकती है. कंपनी ने इस नई कार के एक सिल्हूट लुक को पेश किया है. टोयोटा इस नई एमपीवी को अपने ग्लोबल TNGA-C प्लेटफॉर्म पर निर्मित करेगी.
फोर्स गुरखा 5 डोर (Force Gurkha 5 Door)
फोर्स मोटर्स जल्द अपनी मौजूदा 3-डोर मॉडल वाले गुरखा के 5-डोर वर्जन को देश में ला सकती है. इसका डिजाइन मौजूद एसयूवी जैसा ही मिलने की उम्मीद है. इस कार में एक 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो इंजन मिलेगा, जो कि 90 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस (Mahindra Bolero Neo Plus)
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी बहुत जल्द अपनी नई बोलेरो नियो प्लस एसयूवी को 7 और 9 सीटर वर्जन में लॉन्च कर सकती है. इस कार में मौजूदा 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जिसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही इसमें कई फीचर्स अपडेट भी मिलने की उम्मीद है.
सिट्रोएन सी 3 एमपीवी (Citroen C3-7-seater MPV)
Citroën की इस नई एमपीवी को कई बार देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस नई 7-सीटर MPV में 16-इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे, जिससे इसमें अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है. इस कार का लुक और इंटीरियर मौजूदा सिट्रोएन सी3 जैसा ही मिलेगा.