Upcoming SUVs: बाजार में आने वाली हैं 2 नई छोटी एसयूवी, जानिए क्या होगी खासियत
टोयोटा किर्लोस्कर इसी साल त्योहारी सीजन के आसपास मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स एसयूवी का री-बैज वर्जन लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं.
New Micro SUVs: माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और यह एक बहुत ही लोकप्रिय मॉडल है. इस सेगमेंट की की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य कंपनियां भी इस स्पेस में अपने नए मॉडल्स को बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं. अप्रैल में मारुति सुजुकी ने इस सेगमेंट में अपनी फ्रोंक्स एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहें हैं. इसके बाद हुंडई मोटर अगले महीने 10 तारीख को अपनी नई एक्सटर को लॉन्च करेगी, जबकि कुछ महीनों में टोयोटा भी इस सेगमेंट में एक नया मॉडल लाने वाली है. तो चलिए जानते हैं कैसी होंगी ये दोनों नई एसयूवी.
हुंडई एक्सटर
हुंडई ने अपनी एक्सटर की प्री बुकिंग 11,000 रुपये से शुरू कर दी है. यह कुल पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे 83bhp और 114Nm का आउटपुट मिलेगा. जबकि सीएनजी पर 69bhp की पॉवर और 95.2Nm टॉर्क का आऊटपुट मिलेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. कंपनी इस कार को छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन शेड्स में लॉन्च करेगी. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है.
टोयोटा कूप एसयूवी
टोयोटा किर्लोस्कर इसी साल त्योहारी सीजन के आसपास मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स एसयूवी का री-बैज वर्जन लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें कंपनी के ग्लोबल मॉडल यारिस क्रॉस से मिलते जुलते कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है. इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स को फ्रोंक्स एसयूवी जैसा ही रखा जा सकता है. इस माइक्रो एसयूवी में एक 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी.