New Arriving SUVs: मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा, भारतीय बाजार के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बाजार में आने के बाद इसे लोगों ने खूब सराहा है. जिसके कारण अब अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए तैयारी कर ली है. पिछले साल इस वाहन को टक्कर देने के लिए सेगमेंट में मारुति और टोयोटा ने क्रमशः ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूज़र हाइराइडर को लॉन्च किया था, जिनकी भी बड़ी संख्या में बिक्री हो रही है. इसके बाद अब अगले कुछ महीनों में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम सी 3 एयरक्रॉस होगा. साथ ही जापानी वाहन निर्माता कंपनी भी अपनी होंडा एलिवेट एसयूवी को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इन दोनों SUVs के आने के बाद क्रेटा की बिक्री पर असर पड़ने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आने वाली दोनों नई एसयूवी की खासियत.
होंडा एलिवेट
होंडा ने अपनी एलिवेट के लिए 21,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है. इसको सितंबर 2023 में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. यह एसयूवी चार अलग-अलग ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें टॉप दो वेरिएंट्स में सनरूफ का फीचर मिलेगा. होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121bhp की पॉवरऔर 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. यह एसयूवी अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें तीन डुअल-टोन शेड्स शामिल हैं. इसमें फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और होंडा सेंसिंग एडीएएस सूट भी मिलेगा.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन अपनी नई मिडसाइज़ एसयूवी को बाजार में लाने वाली है, जिसे CMP मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है. इसमें C3 हैचबैक के वाले कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स और पावरट्रेन दिए गए हैं. यह 5-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आएगी. इसमें 511-लीटर तक का बूट स्पेस मिल सकता है. C3 एयरक्रॉस में एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. बाद में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने की उम्मीद है. इसमें फीचर्स के तौर पर 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री सहित और भी बहुत कुछ मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- एक्सटर या आई20? जानिए हुंडई की इन दोनों कारों में से कौन सा रहेगा फायदे का सौदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI