Upcoming New SUV Cars: भारत में एसयूवी कारों का बाजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए इस सेगमेंट में कारों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में देश में इस दिसंबर महीने में भी कई शानदार कारों की एंट्री हो सकती है. तो चलिए देखते हैं इस महीने कौन सी एसयूवी कारें भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं. 


बीएमडब्ल्यू एक्स 7


एक्स 7 SUV अब एक नई अवतार में आएगी. इसमें घुमावदार इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 14.9 इंच का टचस्क्रीन, ईड्राइव 8 सॉफ्टवेयर और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. इसमें नए डिज़ाइन का स्प्लिट हैडलैम्प सहित और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे.


मर्सिडीज जीएलबी 


यह एक 7 सीटर मर्सिडीज एसयूवी है. इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 163hpb की पॉवर आउटपुट देगा. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ ही इसके GLB 200, GLB 220d और GLB 220d 4Matic जैसे तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. इस कार में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंफोटेनमेंट लेआउट, स्लाइडिंग सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


बीएमडब्ल्यू एम 3401 


बीएमडब्ल्यू की इस कार में 3.0-लीटर, इन-लाइन, सिक्स-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 387 hp की पॉवर और 500 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. नए एयर वेंट्स, एक ट्वीक्ड किडनी ग्रिल, इसमें फ्रंट एंड, स्लिमर एलईडी हेडलाइट्स देखने को मिलेगा.


मर्सिडीज इक्यूबी


यह कार एक सात-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसमें ड्यूल मोटर सेटअप मिलेगा. जो 228 hp की पॉवर 390 Nm का टॉर्क और 292 hp की पॉवर 520 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार 350 4Matic Guise और 300 4Matic Guise वेरिएंट्स में आएगी. 


बीएमडब्ल्यू एक्सएम 


यह कार प्लग-इन हाइब्रिड वी8 पावरट्रेन के साथ आएगी. जिसमें 653 hp का पॉवर आउटपुट मिलेगा. इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. इस कार में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप, रियर में वर्टिकल स्टैक्ड एग्जॉस्ट आउटलेट्स और इल्यूमिनेटेड ग्रिल जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह कार लुक के मामले में X7 के समान होगी. इसे 80km तक प्योर EV मोड में चलाया जा सकता है. 


टोयोटा हाइराइडर सीएनजी


टोयोटा अपनी हायराइडर एसयूवी को सीएनजी वर्जन में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस कार में 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. CNG मोड पर यह कार 88 hp की पॉवर और 121.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इसके 3 वैरिएंट्स बाजार में आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने रोकी Alturas G4 की बिक्री, हमेशा के लिए बंद हो सकती है यह कार!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI