New SUVs from Hyundai and Kia: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनियां हुंडई और किआ निकट जल्द ही भारतीय बाजार में कई नए यूटिलिटी व्हीकल्स को लॉन्च करने वाली हैं. जहां हुंडई नई माइक्रो एसयूवी श्रेणी में प्रवेश करेगी, वहीं किआ अपनी मौजूदा एसयूवी सोनेट और सेल्टोस को फेसलिफ्ट अपग्रेड देने वाली है. 


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 


किआ जुलाई 2023 में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च करेगी, जिसकी कई चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक्री हो रही है. भारत- स्पेक मॉडल में टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल के साथ नया फ्रंट फेसिया मिलेगा. नई किआ सेल्टोस में बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ कनेक्टेड स्क्रीन के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलेगा. नए मॉडल में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160PS की और 253Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ में मौजूदा 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलता रहेगा. 


किआ सोनेट फेसलिफ्ट


कंपनी ने भारतीय सड़कों पर सॉनेट फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव और नए फीचर्स के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर दिया जाएगा. इसमें नई सेल्टोस से प्रेरित स्टाइल के साथ एक नया फ्रंट और रियर लुक मिलेगा. इसमें एक नए टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एक बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा. इसमें नए 16 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे. हालांकि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. 


हुंडई एक्सटर


हुंडई मोटर 10 जुलाई, 2023 को अपनी नई एक्सटर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में  प्रवेश करेगी. इस कार को कंपनी के K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर ग्रैंड i10 Nios भी आधारित है. इस कार में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांडेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82bhp और 114Nm का आऊटपुट जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा. 


हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 


हुंडई फरवरी 2024 तक देश में नई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी. यह ग्लोबल मॉडल से अलग होगी और इसमें भारत-स्पेक बदलाव भी मिलेंगे. अपडेटेड मॉडल में नई वरना से प्रेरित स्टाइल के साथ एक नया फ्रंट फेसिया मिलने की संभावना है. इसमें पैरामीट्रिक पैटर्न के साथ चौड़ी ग्रिल, स्प्लिट सेटअप के साथ एच-स्टाइल हेडलैंप और एच-स्टाइल डीआरएल, शार्प टेल-लैंप के साथ नया टेलगेट और रिवाइज्ड बूट लिड मिलेगा. साथ ही इसमें ADAS तकनीक वाले कई सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे. इसमें एक 1.5L टर्बो पेट्रोल, एक 1.5L NA पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती हैं ये किफायती बाइक, कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI