Tata Motors: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रोडक्ट रणनीति को लेकर आक्रामक हो रही है. कंपनी ने हाल ही में नेक्सन, नेक्सन ईवी, सफारी और हैरियर के अपडेटेड मॉडल को पेश किया है. इसके अलावा टाटा बाकी मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन और नए वेरिएंट को भी पेश करेगी. कंपनी अगले कुछ वर्षों में लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज पर काम कर रही है. 


टाटा पंच ईवी


टाटा मोटर्स इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले पंच माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. इस छोटी एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो कि टिआगो ईवी या नेक्सन ईवी वाले पावरट्रेन के साथ आ सकती है. उम्मीद है कि इस ईवी को एक बार चार्ज करने पर 300 किमी से अधिक की रेंज मिलेगी. इसे दो वेरिएंट्स - मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) में पेश किए जाने की संभावना है. इसके फीचर्स इसके आईसीई मॉडल के समान हो सकते हैं.



टाटा कर्व एसयूवी


टाटा मोटर्स 2024 में देश में कर्व एसयूवी कूप को लॉन्च करेगी. नेक्सन के समान, नई कर्व इलेक्ट्रिक के साथ-साथ आईसीई इंजन के साथ पेश किया जाएगा. नए मॉडल को टाटा के सेकेंड जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा जो पंच के लिए भी इस्तेमाल होता है. कर्व ईवी एक बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी और इसमें एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है. एसयूवी कूप में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 2023 ऑटो एक्सपो में देखा गया था. इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा जो नेक्सन को पावर देता है.



टाटा हैरियर ईवी


टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन कर्व एसयूवी कूप से पहले लॉन्च किया जाएगा. हैरियर के समान, 3-रो सफारी एसयूवी को भी 2024-25 में एक इलेक्ट्रिक वर्जन मिलेगा. दोनों एसयूवी टाटा के जेन 2 (सिग्मा) आर्किटेक्चर पर आधारित होंगी जो ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म का भारी री-इंजीनियर्ड वर्जन है. दोनों ईवी के वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग क्षमता वाले AWD सिस्टम के साथ आने की संभावना है. ईवी में लगभग 60kWh का बैटरी पैक के साथ लगभग 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है.



टाटा सिएरा एसयूवी


टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि 2025 में देश में नई पीढ़ी की सिएरा लाइफस्टाइल एसयूवी आएगी. सिएरा महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और थार 5-डोर को टक्कर देगी. इसे दो पावरट्रेन विकल्पों - पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के साथ पेश किया जाएगा. नई सिएरा को दो सीटिंग विकल्पों - 5-सीटर और 4-सीटर लाउंज वर्जन के साथ पेश किया जाएगा. इस एसयूवी में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 170PS पॉवर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इलेक्ट्रिक मॉडल में डुअल-मोटर सेटअप के साथ 80 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है.



अन्य मॉडल्स भी होंगे अपडेट


नेक्सन, सफारी और हैरियर की तरह, टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़, टियागो और टिगोर के अपडेटेड वर्जन को भी पेश करेगी. तीनों मॉडलों में कुछ महत्वपूर्ण डिज़ाइन परिवर्तन और बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा. नए मॉडलों में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई स्टीयरिंग व्हील और अन्य हाई-एंड फीचर्स मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- हीरो मोटोकॉर्प ने किया अपनी पहली 'हीरो प्रीमिया' डीलरशिप का उद्घाटन, कंपनी के प्रीमियम वाहनों की होगी बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI