(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टाटा मोटर्स लाएगी कई नई इलेक्ट्रिक SUV; जानिए कर्व, हैरियर और सिएरा ईवी का लॉन्च टाइमलाइन
इसके बाद Sierra.ev की बारी है, जो वित्त वर्ष 2026 से पहले आएगी. सिएरा ईवी फ्लैगशिप एसयूवी होगी और इसे हैरियर के ऊपर रखा जाएगा.
Upcoming Tata.ev SUVs: टाटा मोटर्स फिलहाल अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है और अपनी ईवी लीडरशिप को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें यह अगले दो सालों में कई नए वाहनों के लॉन्च की योजना बना रही है. सबसे पहले कर्व ईवी आएगी जो अन्य की तरह ही एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और इसका मतलब है कि इसमें फ्रंक और मॉड्यूलर इंटीरियर सहित ज्यादा फीचर्स होंगे.
सबसे पहले आएगी टाटा कर्व
पहला लॉन्च इस त्यौहारी सीजन में होने वाला है, जिसमें कर्व का ईवी वर्जन सबसे पहले आएगा और जिसकी पोजीशन नेक्सन से ऊपर होगी. कर्व एक टिप ऑफ आइसबर्ग होगा क्योंकि टाटा मोटर्स इस सेगमेंट से ऊपर एक नहीं बल्कि तीन और ईवी लाने की योजना बना रही है.
अगले साल आएगी टाटा हैरियर ईवी
दूसरा बड़ा लॉन्च हैरियर.ईवी होगा, जो वित्त वर्ष 2025 से पहले या अगले साल की शुरुआत में आएगा. हम पहले ही भारत मोबिलिटी शो में कार को लगभग प्रोडक्शन रेडी वर्जन में देख चुके हैं और यह भी एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. कर्व से बड़ी होने के कारण इसमें ज्यादा रेंज की उम्मीद की जा रही है और इसमें 60kWh का बैटरी पैक भी मिलने की संभावना है जिससे लगभग 500 किमी की रेंज मिल सकती है. हैरियर ईवी में V2V और V2L फीचर के साथ-साथ फ्रंक भी होने की उम्मीद है. इसमें डुअल मोटर लेआउट होगा और यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा. डिजाइन के लिहाज से, हैरियर ईवी में ईवी स्पेसिफिक खास डिजाइन टच भी मिलेंगे.
अंत में आएगी टाटा सिएरा
इसके बाद Sierra.ev की बारी है, जो वित्त वर्ष 2026 से पहले आएगी. सिएरा ईवी फ्लैगशिप एसयूवी होगी और इसे हैरियर के ऊपर रखा जाएगा. यह 5 डोर कार होगी लेकिन फ्यूचरिस्टिक डिटेलिंग के साथ इसमें कॉन्सेप्ट जैसे कुछ टच भी देखने को मिलेंगे. इसका ब्लैक आउट पिलर भी एक शानदार टच है, साथ ही इसके लाउंज जैसे माहौल को भी बनाए रखा जाएगा. टाटा मोटर्स इस ईवी को डुअल मोटर्स और बहुत सारे फीचर्स के साथ लाएगी.
यह भी पढ़ें -
24 जुलाई को लॉन्च होगी न्यू जनरेशन BMW 5 Series, जानें क्या कुछ होगा खास