Toyota Kirloskar: जापान की वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अगले 2 सालों में भारतीय बाजार में अपने वाहनों की एक लंबी रेंज लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पिछले साल भारत में नई ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी और इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को लॉन्च किया है. अब कंपनी भारत में साल 2025 तक अपनी 5 नई कारों को बाजार में लाने वाली है. आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा


टोयोटा भारतीय बाजार में अपग्रेडेड इनोवा क्रिस्टा डीजल को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. नई क्रिस्टा को 50,000 रुपये के भुगतान के जरिए ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इस कार में एक नया 2.4L टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 148bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन आगामी बीएस6 स्टेज 2 या आरडीई उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करता है. इसमें इको और पावर जैसे दो ड्राइव मोड्स मिलेंगे. यह कार 4 ट्रिम लेवल और 7 और 8-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. 


टोयोटा A15 एसयूवी कूप


टोयोटा अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी को देश में लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को ए15 कोडनेम दिया गया है. यह नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी कूप का री-बैज वर्जन होगी. लेकिन यह नया मॉडल फ्रोंक्स से काफी अलग दिख सकता है. इसमें यारिस क्रॉस से मिलते जुलते डिजाइन डिटेल्स मिल सकते हैं. यह कार हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैगनाइट, जैसी कारों से होगा. इस कार में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.0L बूस्टरजेट 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 89bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. 


टोयोटा D23 एमपीवी


Toyota इसी साल में देश में मारुति अर्टिगा एमपीवी का एक री-बैज वर्जन लॉन्च करने वाली है. यह कोडनेम D23 वाली MPV दक्षिण अफ्रीका में रूमियन के नाम से बिक्री कर रही है. पर है. इस नई टोयोटा 7-सीटर रूमियन में पॉवर देने के लिए एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 103bhp और 136Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा. 


टोयोटा कोरोला क्रॉस बेस्ड 3-रो एसयूवी


टोयोटा भारतीय बाजार में एक नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जो कि कोरोला क्रॉस एसयूवी पर आधारित होगी. यह कार TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. नई 7-सीटर SUV Mahindra XUV700 और Jeep Meridian से मुकाबला करेगी. इस कार में एक 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो क्रमशः 172बीएचपी और 186बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है.  


टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी


टोयोटा, सुजुकी के पार्टनरशिप साथ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है. यह कार नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह प्लेटफॉर्म टोयोटा के 40PL इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर से लिया गया है. यह कार बाजार में साल 2025 तक आएगी. इस कार में 60kWh का बैटरी पैक मिलने उम्मीद है, जो 500kms से अधिक तक की रेंज देने में सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें :- टाटा पंच की खटिया खड़ी करने आ रही हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी, कीमत भी होगी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI