Upcoming Toyota SUV: टोयोटा तैयार कर रही है एक नई 7-सीटर एसयूवी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा मुकाबला
टोयोटा की नई कोरोलाक्रॉस 7 सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा की XUV 700 से मुकाबला करेगी. इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों का विकल्प मिलता है.
New 7 Seater SUV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, एक नई एसयूवी लाने वाली है. यह नई कार कंपनी के कोरोला क्रॉस पर आधारित होगी. लेकिन इसकी लंबाई अधिक होगी. इसमें 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा. यह कार भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई टकसन और जीप मेरिडियन जैसी कारों को टक्कर देगी. यह नया मॉडल कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. इसमें FWD और AWD सिस्टम मिलेगा.
कैसी होगी यह कार?
कंपनी अपनी इस TNGA-C प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपनी कॉम्पैक्ट कारों, क्रॉसओवर एसयूवी और मिड साइज एमपीवी यूनीबॉडी वाहनों के लिए करती है. इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस के लिए भी किया है. इस प्लेटफॉर्म के अलावा, नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस जैसा पावरट्रेन मिल सकता है. यह इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट के साथ आएगी और इसमें फ्लैट फोल्डेबल सीट्स भी मिलेंगे. कंपनी इसके सी और डी पिलर्स में भी बदलाव कर सकती है.
कैसा होगा पावरट्रेन?
टोयोटा कोरोलाक्रॉस पर आधारित इस नई 7-सीटर SUV में इनोवा हाइक्रॉस वाला एक 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और एक 2.0L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. जिसमें पहला इंजन ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184bhp की कंबाइंड पॉवर जेनरेट करता है. वहीं दूसरा पेट्रोल इंजन CVT गियरबॉक्स के आएगा और यह 172 bhp की पॉवर और 205 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. दोनों इंजन फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आ सकते हैं. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 23.24kmpl की माइलेज और नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 16.31kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
जल्द आने वाली है इनोवा क्रिस्टा डीजल
टोयोटा अगले हफ्तों में नई इनोवा क्रिस्टा डीजल मॉडल को बाजार में पेश करने वाली है. इस मॉडल में नए RDE उत्सर्जन मानकों के अनुरूप एक 2.4L डीजल इंजन मिलेगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा. यह इंजन 343 Nm का टॉर्क और 105PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इस एमपीवी में ईको और पावर जैसे दो ड्राइव मोड मिलेंगे. 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 7 और 8 सीटर ऑप्शन और 5 रंग ऑप्शन में आएगी.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा मुकाबला
टोयोटा की नई कोरोलाक्रॉस 7 सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा की XUV 700 से मुकाबला करेगी. इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे आधुनिक फीचर्स और ADAS सिस्टम से लैस है.