Toyota 7-Seater SUV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने लाइनअप में दो नई 7-सीटर फैमिली एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. पहली एसयूवी कोरोला क्रॉस पर आधारित है, जो हुंडई टक्सन और जीप मेरिडियन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. हालांकि, नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर असली गेम-चेंजर साबित होने वाली है. टोयोटा इस एसयूवी में काफी बड़े बदलाव करने वाली है. एक नए प्लेटफॉर्म, आकर्षक डिजाइन, अत्याधुनिक तकनीक और हल्के हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ, नई फॉर्च्यूनर 7-सीटर एसयूवी बाजार में नए स्टैंडर्ड सेट करने वाली है. आइए जानते हैं इन आगामी 7-सीटर टोयोटा एसयूवी के बारे में.
नई टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार टोयोटा फिलहाल भारतीय बाजार के लिए कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नई एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है. यह टोयोटा की लोकप्रिय एमपीवी, इनोवा हाइक्रॉस वाले टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन से लैस होगी. 2,640 मिमी के व्हीलबेस के साथ इस आगामी 7-सीटर टोयोटा एसयूवी में बड़ा केबिन स्पेस मिलेगा. हाईक्रॉस की तरह, इसमें फ्लैट-फोल्ड थर्ड रो सीट्स और एक इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड टेलगेट मिल सकता है. इसमें इनोवा हाइक्रॉस से एक अलग डिज़ाइन होगा. इसमें 2.0L पेट्रोल और 2.0L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (184bhp/206Nm) पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है. इस एसयूवी का मुकाबला जीप मेरिडियन और हुंडई टकसन से होगा.
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर 2024 में किसी भी समय भारत में लॉन्च हो सकती है. यह टोयोटा टैकोमा पिकअप ट्रक के डिजाइन से प्रेरित है, जिसे टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा. 2024 फॉर्च्यूनर एडवांस फीचर्स से लैस होगी, जिसमें एडीएएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील शामिल है. इसमें एक 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और एक रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक माइलेज मिलेगा. इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी से होगा.
यह भी पढ़ें :- ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं ये पॉपुलर एसयूवी, कीमत है 10 लाख रुपये से कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI