TVS Creon Electric Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस इसी महीने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च करने वाली है, और ग्राहकों को एक फीचर पैक्ड प्रोडक्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है. हाल ही कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिससे यह पता चलता है कि यह एक प्रोडक्शन-स्पेक मशीन होगी, जो क्रेओन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है. जिसे कंपनी ने कुछ साल पहले प्रदर्शित किया था. हालांकि अब जारी एक नए टीजर से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 


टीजर में क्या दिखा


इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीज़र इससे डिस्प्ले से संबंधित है, जिसमें एक रंगीन टीएफटी स्क्रीन मिलेगा. इसके टीज़र में डिस्प्ले के कई स्नैपशॉट दिखाए गए हैं, और कुछ दिलचस्प ओवरव्यू भी देखने को मिले हैं. तस्वीरों में एक स्क्रीन पर स्पीडोमीटर पर 105 किमी प्रति घंटे की रीडिंग दिख रही है, जिससे पता चलता है कि यह एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक प्रोडक्ट होगा. यह काफी हद तक क्रेओन से मिलता जुलता है, क्योंकि उसमें भी बहुत सारी परफॉर्मेंस सेंट्रिक खूबियां दी गईं थीं.


मिलेंगे शानदार फीचर्स


इसके टीजर से लिए गए एक अन्य स्नैपशॉट में यह दिख रहा है कि स्क्रीन पर म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल कैसा दिखता है. इससे इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होने की संभावना जताई जा रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दूसरे टीजर में एक स्मार्टवॉच डिस्प्ले भी दिखाई देता है, जिसमें स्कूटर के लिए कुछ कंट्रोल्स दिए गए हैं. यहीं से अंडरसीट बूट को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा भी मिल सकती है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए हैंडलबार को लॉक/अनलॉक भी किया जा सकता है, और इसमें एंटी थ्रेफ्ट अलार्म और व्हीकल सर्च जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिल सकते हैं.


किससे होगा मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 से हो सकता है, जिसमें 121 km प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph है, और इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 93,000 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक हुआ स्पाई, नए अलॉय व्हील्स के साथ मिलता बोल्ड लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI