Upcoming Two Wheelers: भारतीय मार्केट में इस महीने यानी अगस्त 2024 में तीन टू व्हीलर्स की एंट्री होने वाली है. इसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस मोटर के प्रोडक्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा इन तीन टू व्हीलर्स में एक स्कूटर शामिल है. दरअसल, रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 को कंपनी इसी महीने कई अपडेटेड फीचर्स के साथ देश में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा बीएसए गोल्ड स्टार बाइक भी देश में इसी महीने एंट्री मार सकती है.
2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (2024 Royal Enfield Classic 350)
देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. वहीं कई लोगों का मानना है कि कंपनी इस बाइक में कई बदलाव भी कर सकती है. हालांकि इसकी कीमतों से कंपनी ने अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर को कंपनी 1 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है.
2024 टीवीएस ज्यूपिटर 110 (2024 TVS Jupiter 110)
टीवीएस मोटर का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर माना जाता है. वहीं कंपनी अब इस स्कूटर का नया मॉडल भी इसी महीने देश में लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसका डिजाइन भी नया हो सकता है. जानकारी के अनुसार लॉन्च के बाद इस स्कूटर की बिक्री अगस्त के अंत या सितंबर में हो सकता है.
बीएसए गोल्ड स्टार (BSA Gold Star)
बीएसए इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को अपनी गोल्ड स्टार 650 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक में 652 सीसी का इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 45 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. इसकी कीमतों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे करीब 3 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI