Upcoming Two Wheelers: भारतीय मार्केट में जल्द ही कई टू व्हीलर्स लॉन्च होने वाले हैं. इन टू व्हीलर में सबसे चर्चित रॉयल एनफील्ड है जो 17 जुलाई 2024 को अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक गुरिल्ला 450 को देश में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक में दमदार इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स दिए जाने की संभावना है. वहीं इसके साथ बीएमडब्लू का स्कूटर भी देश में जल्द ही एंट्री मारने वाला है.


Royal Enfield Guerrilla 450


रॉयल एनफील्ड इसी महीने 17 जुलाई को अपनी नई बाइक गुरिल्ला को लॉन्च करने वाली है. यह एक रोडस्टर बाइक होने वाली है. वहीं इस बाइक में कई फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसे दिए जाएंगे. माना जा रहा है की नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में एक नया लिक्विड कूल्ड शेरपा इंजन उपलब्ध कराया जाएगा.


BMW CE 04


लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू देश में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर का नाम है बीएमडब्लू CE 04. वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्कूटर को 24 जुलाई को देश में लॉन्च करेगी. इसके अलावा इस स्कूटर में आधुनिक फीचर्स एक साथ स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.


Hero Xoom


हीरो ने कुछ समय पहले अपना नया स्कूटर जूम को देश में उतारा था. अब कंपनी इस स्कूटर को नए अवातर में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक हीरो ज़ूम 125R और ज़ूम 160 जैसे दो नए स्कूटर्स को भारत मे लॉन्च करने वाली है. वहीं जूम 160 स्कूटर में 156 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया जाएगा तो दूसरी तरफ जूम 125 आर में बड़ा व्हील्स आकर्षण का केंद्र बनेंगे.


BSA Gold Star 650


बीएसएस भारतीय मार्केट में एक नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है. बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक में 652 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा इस बाइक को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बाइक का लुक किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसा ही होने वाला है. माना जा रहा है की कंपनी इस बाइक को देश में 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है.


Ducati Hypermotard 698


डुकाटी नई बाइक हाइपरमोटॉर्ड 698 बाइक को देश में इस साल लॉन्च करने वाली है. इस बाइक में यूनिक डिजाइन के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. वहीं इस बाइक का हल्का वजन इसे एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक के रूप में निखारेगा. साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे जो युवाओं को लुभा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Crossover Cars: भारत में क्रॉसओवर गाड़ियों का है क्रेज, जानें क्यों पसंद की जाती हैं ये कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI