Upcoming vehicles in July: अगले महीने गर्म रहने वाला है ऑटोमोबाइल बाजार, लॉन्च होंगी कई नई बाइक और कारें
टाटा पंच को टक्कर देने के लिए हुंडई मोटर 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है. यह एसयूवी ग्रैंड i10 Nios वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है.
New Cars in July 2023: जुलाई 2023 में देश के ऑटोमोबाइल बाजार में काफी हलचल देखने को मिलने वाली है क्योंकि अगले महीने अलग अलग कंपनियों की 6 नए वाहन बाजार में आने वाले हैं, जिसमें कार और बाइक दोनों ही शामिल हैं. इनमें कुछ वाहन बिल्कुल नए, तो कुछ मौजूदा वाहनों के अपडेटेड मॉडल होंगे. नए वाहन बाजार में लाने वाली कंपनियों में किआ, हुंडई, मारुति सुजुकी, ट्रायंफ और हार्ले डेविडसन शामिल हैं. ये सभी वाहन देश में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित हैं. तो चलिए देखते हैं इन वाहनों की पूरी लिस्ट.
हार्ले-डेविडसन X440
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन के पार्टनरशिप के तहत भारत में आने वाले पहले मॉडल के तौर पर हार्ले डेविडसन एक्स 440 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत काफी आकर्षक रहने की उम्मीद है.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ मोटर्स ने 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ इंडिया में प्रवेश किया था. अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लाने वाली है. यह कार 4 जुलाई 2023 को देश में डेब्यू करेगी. इस एसयूवी में ढेर सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
ट्रायम्फ स्पीड 400
ट्रायंफ अपनी इस बाइक को 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. इस नई बाइक को ट्रायंफ ने अपनी स्पीड ट्विन लाइनअप के तहत तैयार किया है. इसमें राइड-वाई-वायर थ्रॉटल, 43mm बिग पिस्टन अपसाइड डाउन फोर्क्स, ट्रैक्शन कंट्रोल ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम, स्लिपर क्लच और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलेगा.
मारुति सुजुकी इनविक्टो
यह देश में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक हाईब्रिड एमपीवी है. इसमें एक 2.0L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा. इस कार को 5 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.
हुंडई एक्सटर
टाटा पंच को टक्कर देने के लिए हुंडई मोटर 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है. यह एसयूवी ग्रैंड i10 Nios वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है. इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा.