Komaki TN 95 EV: लॉन्च हो गया अपडेटेड कोमाकी TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किससे होगा मुकाबला!
Komaki Electric Scooter: कोमाकी टीएन 95 का मुकाबला करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जेमोपाई एस्ट्रिड लाइट, प्योर ईवी ईट्रांस प्लस, जेमोपाई राइडर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.
Updated Komaki TN 95 Launched: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी कोमाकी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TN 95 को अपडेटेड वर्जन के साथ पेश कर दिया है. जिसका मुकाबला घरेलू बाजार में जेमोपाई, प्योर ईवी जैसी कंपनियों के स्कूटर्स के साथ होगा.
कोमाकी टीएन 95 कीमत
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.31 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. कंपनी जिसकी राइडिंग रेंज 150 किमी तक की है. वहीं इसके दूसरे एडवांस्ड वेरिएंट को 1.4 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. जिसकी राइडिंग रेंज 180 तक की है.
कोमाकी टीएन 95 फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी और ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी के साथ पेश किया गया है, जिसे हार्डवेयर बेस्ड एनएमसी बैटरी की जगह लगाया गया है. ये बैटरियां फायर रेजिस्टेंस होने के साथ साथ 5 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं.
इसके अलावा इसमें दिए गए बाकि फीचर्स की बात करें तो, इसमें नई टीएफटी स्क्रीन, जिसमें राइडिंग के दौरान नेविगेशन फैसिलिटी, साउंड सिस्टम कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
कोमाकी टीएन 95 डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में नई एलईडी डीआरएल, ड्यूल एलईडी हेडलैंप्स, पार्किंग असिस्ट, क्रुइस कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ-साथ, इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, स्पोर्ट्स और टर्बो भी दिए गए हैं.
कोमाकी टीएन 95 ब्रेकिंग सिस्टम
इस स्कूटर को ड्यूल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है. इस स्कूटर में 5,000 वाट की हब मोटर और 50 AMP कंट्रोलर दिया गया है और इसकी टॉप-स्पीड 85 किमी/घंटा की है. इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन मेटल ग्रे और चेरी रेड में खरीदा जा सकता है.
इनसे होगा मुकाबला
कोमाकी टीएन 95 का मुकाबला करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जेमोपाई एस्ट्रिड लाइट, प्योर ईवी ईट्रांस प्लस, जेमोपाई राइडर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.