Urfi Javed New Car: डिजाइनर कपड़े ही नहीं लग्जरी कार की शौकीन भी हैं उर्फी जावेद, खरीद ली नई जीप कंपास एसयूवी
Urfi Javed New Car Jeep Compass: जीप कपास से मुकाबला करने वाली कारों में महिंद्रा एक्सयूवी700 (कीमत 13.44 लाख रुपये) और टाटा हैरियर (कीमत 14.99 लाख रुपये) जैसी कारें शामिल हैं.
Jeep Compass SUV Car: आमतौर पर उर्फी जावेद अपने यूनिक डिजाइन के कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं. लेकिन फिलहाल वो एक और वजह से चर्चा में हैं. और ये है उनकी नई जीप कार. जिसे उन्होंने मैरून कलर में खरीदा है. ये एक लग्जरी एसयूवी है, जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.09 लाख रुपये से लेकर 31.29 लाख रुपये तक है. भारत में ये कार किन कारों से मुकाबला करती है और इसकी क्या खासियत है. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
जीप कंपास इंजन
ये लग्जरी कार दो इंजन विकल्प के साथ आती है. जिसमें पहला 1.4 L टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 163 PS की अधिकतम पावर और 250 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है और दूसरा 2 L डीजल इंजन, जो 172 PS की अधिकतम पावर और 350 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) का विकल्प मिलता है. ये 5 सीटर एसयूवी कार डीजल इंजन पर 14.9 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 60L की है.
जीप कंपास फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो, इसमें कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, 360 डिग्री व्यू कैमरा के अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रोलओवर मिटिगेशन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इनसे होता है मुकाबला
जीप कपास से मुकाबला करने वाली कारों में महिंद्रा एक्सयूवी700 (कीमत 13.44 लाख रुपये) और टाटा हैरियर (कीमत 14.99 लाख रुपये) जैसी कारें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: अगर आप भी गाड़ी में हवा डलवाते समय दिखाते हैं होशियारी, तो कर लो जेब खाली करने की तैयारी