BMW X6: लॉन्च हुआ बीएमडब्ल्यू की इस पॉपुलर कार का नया एडिशन, जानें कीमत और खासियत
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी पॉपुलर कार एक्स6 को एम जहरे एडिशन में लॉन्च कर दिया है. जानें कीमत से लेकर खासियत तक, पढ़ें पूरी खबर.
BMW X6 50th M Jahre Edition: जर्मन दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी BMW, देश में अपनी लोकप्रिय कार X6 को M जहरे एडिशन में लॉन्च कर चुकी है. भारत में यह लग्जरी एसयूवी ब्लैक सैफायर और कार्बन ब्लैक कलर उपलब्ध होगी. इस कार में एक दमदार 3.0-L 6-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह कार बीएमडब्ल्यू की लोकप्रिय M डिवीजन पर पर बेस्ड है, जिसके इसी साल 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं.
कैसा है BMW X6 Jahre M Edition का लुक?
नई BMW X6 के जहरे एडिशन में चौड़ा एयर डैम और स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिलता है, साथ ही इसमें स्लीक किडनी ग्रिल, लंबा और मस्कुलर, C-आकार के DRLs के साथ ब्रांड के 'लेजरलाइट' हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं. इस कूपे कार में 20-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रॉनिक ऐडजेस्टबल ORVMs, रियर में एक डकटेल स्पॉइलर के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है.
कैसा है इंजन?
BMW X6 के जहरे M एडिशन में एक 3.0-L के 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन मैक्सिमम 340 hp की पावर और 450 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में एक 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉर्क-कन्वर्टर दिया गया है. नई X6 अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में केवल 2.5 सेकेंड का समय लेती है.
मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स
नई BMW X6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सीटबेल्ट और स्टीयरिंग व्हील पर विशेष "M" ब्रांडिंग, बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेडलाइनर, मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी केबिन और सेफ्टी के लिए कई एयरबैग्स देखने को मिलते हैं.
कितनी है कीमत?
BMW X6 के 50वें जहरे M एडिशन की भारत में शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1.11 करोड़ रुपये है. यह कार लिमिटेड एडिशन में लॉन्च की गई है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी है.