गोलियां बरसें या बम गिरे, बोइंग 757 के वजन का है हर दरवाजा, इस कार पर बेअसर है बड़े से बड़ा हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए डिजाइन की गई इस कार में मेडिकल सर्विस के लिए प्रेसिडेंट के ब्लड ग्रुप का स्टोरेज भी सुरक्षित रहता है, जिसे टाइम आने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
![गोलियां बरसें या बम गिरे, बोइंग 757 के वजन का है हर दरवाजा, इस कार पर बेअसर है बड़े से बड़ा हमला US President Car The Beast Limousine Joe Biden Vehicle will foel any attack Bulletproof know details गोलियां बरसें या बम गिरे, बोइंग 757 के वजन का है हर दरवाजा, इस कार पर बेअसर है बड़े से बड़ा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/c235aa35bd76b8ff11bb1deb22c47ad41729578896390706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulletproof Presidential Limousine: अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार में सफर करते हैं वो कोई छोटी-मोटी कार नहीं बल्कि 'द बीस्ट' उपनाम वाली लिमोजीन है. इस बुलेटप्रूफ कार का वजन 20 हजार पाउंड (9071.8 किलोग्राम) है, जोकि एक सिक्योर्ड लिमोजीन है. इसका लेटेस्ट मॉडल 2018 में ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान शुरू किया गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति की इस लिमोजीन में सात लोगों के बैठने की क्षमता है. इस बख्तरबंद कार को जीएमसी टॉपकिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो मिड साइज ड्यूटी ट्रकों के लिए उपयोग किया जाता है. इसका डिजाइन बाजार में उपलब्ध किसी भी अन्य कैडिलैक सेडान से बिल्कुल अलग है और यह लास्ट जेनरेशन एस्केलेड एसयूवी का सेडान वर्जन है.
बड़े से बड़ा हमला झेल सकती है राष्ट्रपति की ये कार
'द बीस्ट' को रासायनिक हमलों से बचाने के लिए तैयार किया गया है और इसमें हमलावरों के खिलाफ रक्षात्मक उपकरणों के रूप में नाइट विजन इंस्ट्रूमेंट्स, स्मोक-स्क्रीन और ऑयल लेयर्स हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए इन सुरक्षा उपकरणों के अलावा कार में आपातकालीन चिकित्सा के लिए राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का स्टोरेज भी सुरक्षित रहता है. इसमें एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बने कवच हैं.
बड़ी बात यह है कि इस कार के हर दरवाजे का वजन बोइंग 757 के बराबर है. इसके डोर हैंडल अवांछित प्रवेश को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक दे सकते हैं.
फटे टायरों पर भी चल सकती है कार
जानकारी के मुताबिक, कार में पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट-मूविंग ग्रेनेड, आंसू-गैस ग्रेनेड सहित कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा, कार में ऐसे टायरों का उपयोग किया जाता है जो केवलर-री इनफोर्स्ड, स्टील रिम और पंचर प्रूफ होते हैं. इसके अलावा एक बड़ी खासियत यह है कि द बीस्ट फटे टायरों पर भी चल सकती है.
कहा जाता है कि राष्ट्रपति की सीट पर एक सैटेलाइट फोन होता है जिसकी सीधी लाइन उपराष्ट्रपति के साथ-साथ पेंटागन से भी होती है. बूट में फायर फाइटिंग सिस्टम, रासायनिक हमले की स्थिति में ट्रंक में एक ऑक्सीजन सिस्टम, आंसू गैस और फॉग-स्क्रीन डिस्पेंसर हैं. साथ ही इसमें अन्य कई सुरक्षा उपकरण भी हैं, जिनकी जानकारी को सुरक्षा उद्देश्यों से छिपाई गई है.
यह भी पढ़ें:-
दिवाली पर करेंगे बुक तो अगले साल मिलेगी चाबी, Toyota Innova Crysta का बढ़ा वेटिंग पीरियड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)