अमेरिका को सता रहा ड्रैगन का डर! सड़कों पर दौड़ रहे चीनी स्मार्ट वाहनों पर लगाई रोक
US Proposes Ban China Connected Cars: अमेरिकी सरकार को चिंता है कि चीनी कंपनियां कनेक्टेड वाहनों के जरिए अमेरिकी ड्राइवरों और देश के बुनियादी ढांचे पर नज़र रख सकती हैं.
China Smart Connected Vehicles: हाल ही में अमेरिका ने सड़कों पर बढ़ती चीनी स्मार्ट वाहनों की भीड़ को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव के तहत, अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने चीनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से लैस कनेक्टेड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.
दरअसल, अमेरिकी सरकार को चिंता है कि चीनी कंपनियां कनेक्टेड वाहनों के जरिए अमेरिकी ड्राइवरों और देश के बुनियादी ढांचे पर नज़र रख सकती हैं. वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के मुताबिक, अगर विदेशी शत्रुओं का सॉफ्टवेयर किसी वाहन में मौजूद हो तो यह वाहन निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
ड्राइवर्स की गोपनीयता को लेकर खतरा
रायमोंडो ने कहा कि इस स्थिति में कोई भी विदेशी शत्रु एक साथ सभी गाड़ियों को बंद कर सकता है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं और जाम उत्पन्न हो सकते हैं. यह कदम अमेरिका की ओर से चीनी वाहन, सॉफ्टवेयर, और कलपुर्जों पर पहले से लगाए गए प्रतिबंधों में एक और बढ़ोतरी है.
हाल ही में बाइडन प्रशासन ने चीनी आयातों पर भारी शुल्क लगाया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% की ड्यूटी शामिल है. अमेरिका अपने सड़कों को ऐसे वाहनों से भरने से पहले कार्रवाई करना चाहता है जो संभावित खतरों का कारण बन सकते हैं.
'अमेरिकी बुनियादी ढांचे में मैलवेयर किया स्थापित'
यह प्रस्ताव मौजूदा चीनी निर्मित हल्के वाहनों और ट्रकों को अमेरिकी बाजार से प्रतिबंधित कर देगा. लेकिन इसमें चीनी ऑटोमेकर्स को कुछ विशेष छूटों के लिए ‘स्पेशल परमिशन’ मांगने का विकल्प भी दिया गया है. वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका के पास सबूत हैं कि चीन ने अमेरिकी बुनियादी ढांचे में मैलवेयर स्थापित किया है. इससे सड़कों पर चल रहे वाहनों के जरिए व्यवधान और तोड़फोड़ का खतरा बढ़ जाता है.
वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को बाजार सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि सभी देशों की कंपनियों के लिए समान अवसर मिल सके. इस प्रकार अमेरिका का यह नया प्रस्ताव न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को उठाता है, बल्कि वैश्विक व्यापार और आर्थिक संबंधों पर भी प्रभाव डाल सकता है. यह कदम चीनी स्मार्ट कारों के बढ़ते प्रभाव को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़ें:-
12 हजार रुपये की EMI पर मिल रही Tata की ये बेहतरीन SUV, फीचर्स से इंजन तक सब दमदार