नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों कार ड्राइव कर रहे हैं तो आप एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही तरीके से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह आपके कार के माइलेज को बुरी तरह प्रभावित करेगा. आज आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको कार का एसी चलाते वक्त ध्यान रखनी चाहिए.


ट्रैफिक जाम में ऐसी बंद कर लें 


अगर आप कार चला रहे हैं और रास्ते में ट्रैफिक जाम मिल जाए तो वहां आपको अपनी कार की एसी बंद कर लेनी चाहिए. दरअसल, जब कार ट्रैफिक जाम में खड़ी होती है तो उस वक्त ऐसी चलाने से उसके इंजन पर लोड बढ़ जाता है. ऐसे में कार का माइलेज प्रभावित होता है. अगर आप इस बात पर ध्यान नहीं देते तो आज से इसे जरूर याद कर लें.


जरूरत हो तभी चलाएं


अगर आप सुबह या रात के वक्त ड्राइव कर रहे हैं तो कोशिश करें कि अपनी कार के शीशे थोड़े खुले रखें. इससे आपको एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो ऐसे में यह ट्रिक आपके काफी काम की साबित हो सकती है. इससे आपका माइलेज बेहतर हो सकता है.


बहुत तेज एसी ना चलाएं 


कार चलाते वक्त अपने कार के तापमान को मेंटेन करने के लिए एसी चलाएं. जैसे ही कार का तापमान नॉर्मल हो जाए तो एसी को स्लो कर लें. ज्यादा तेज एसी चलाने से आपकी कार कम माइलेज देगी. इसके अलावा ज्यादा गर्मी में तेज एसी आपके स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है.


अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च होंगी ये लग्जरी कारें, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI