Car Features: अगर आपको कार ड्राइविंग काफी पसंद है और काफी दूर-दूर तक कार से यात्राएं करते रहते हैं, तो इन यात्राओं पर होने वाली थकन को कार के कुछ फीचर्स का सही प्रयोग करके कम किया जा सकता है. ताकि आप अपनी मंजिल पर पहुंचकर आराम करने की बजाय, जिस काम से गए हैं उसे अच्छे से कर सकें. कार में मौजूद ये एडवांस फीचर्स ड्राइविंग से होने वाली थकान को कम करने में मदद करते हैं. आइये आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं ये फीचर्स.
क्रूज कंट्रोल
एडवांस्ड कार में आने वाला ये फीचर एक शानदार फीचर है. इस फीचर की मदद से आप हाईवे जैसी जगह पर कार चलाते वक्त आराम भी फरमा सकते हैं. इस फंक्शन को आप हवाई जहाज का 'ऑटो पायलट मोड' समझ सकते हैं. जब आप लंबे हाईवे पर यात्रा कर रहे हों, तब आप इस फीचर को यूज कर एक्सीलेटर और गियर की टेंशन से मुक्त होकर पैरों को थोड़ा आराम दे सकते हैं और जब भी आपको कार मेनुअली ड्राइव करनी हो आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं.
ऑटो मैटिक गियबॉक्स
कार में इस मोड को ऑन करने से आपको बार-बार क्लच, गियर और एक्सिलेटर को दबाने की जरूरत नहीं पड़ती. आपको केवल मोड में बदलाव करना होता है. इस समय भारतीय कार बाजार में कई ऑटोमैटिक कारें उपलब्ध हैं. ये फीचर भी काफी रहत देने वाला है, खासकर जब आपकी यात्रा लंबी होने वाली है.
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट
जब आप एक ही पोजीशन में कार ड्राइव करते-करते थक जाएं और आप कार को रोककर समय ख़राब करने के मूड में भी नहीं हैं. तब ये फीचर आपको बिना ज्यादा परेशान किये सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर देता है. वो भी आपकी पसंदीदा जगह पर, इसलिए जब आपको अपनी पोजीशन चेंज करनी हो तब ये काफी काम की चीज है.
कूलिंग सीट्स
ये फीचर ज्यादातर प्रीमियम गाड़ियों में ही देखने को मिलता है. कार में मौजूद इस फीचर में सीट के अंदर से ठंडी हवा निकलती है. जो लंबी ड्राइविंग के समय होने वाली थकान को कम करने में काफी मदद करती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI