Second Hand Bike: देश में पुराने वाहनों की जमकर खरीद बिक्री होती है. बहुत से लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट न होने के कारण सेकेंड हैंड वाहन खरीदते हैं. हालांकि कुछ जानकारियों के अभाव में बहुत से लोग ऐसे वाहनों को खरीद कर ठगे भी जाते हैं और जिससे उनका बड़ा नुकसान हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप यूज्ड बाइक खरीदते समय सावधानियां बरत सकते हैं.  


बजट का रखें ख्याल


सेकेंड हैंड बाइक लेने जाने को से पहले ही आप अपना बजट तय कर लें, जिससे आपको अपने लिए बाइक ढूंढने के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े और आप अपने बजट में उपलब्ध मॉडल्स पर ही विचार कर सकें. 


जरूरत को तय करें 


पुरानी बाइक लेने से पहले आपका उसका पर्पस भी तय कर लेना चाहिए, क्योंकि बाजार में बहुत से सेगमेंट की बाइक मौजूद हैं लेकिन आपको अपनी बाइक से क्या काम लेना है ये स्पष्ट होना बहुत जरूरी है. 


ब्रांड भी करें तय


किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को लेते समय उसके ब्रांड पर भी जरूर ध्यान दें. जिससे आपको उसकी बढ़िया रीसेल वैल्यू मिल सके और यदि कभी किसी पार्ट को बदलने की भी जरूरत पड़े तो वह आसानी से बाजार में उपलब्ध हो. 


कंडीशन की करें जांच


कई सेकेंड हैंड बाइक डीलर ग्राहकों को धोखा देने के लिए खराब कंडीशन की बाइक को भी खूब चमका कर रखते हैं और उसकी बहुत तारीफ भी करते हैं. ऐसे झांसों में न फंसे और बाइक के सभी पार्ट्स और इंजन की खुद जांच करें और जब तक पूरी तरह संतुष्ट न हों तब तक बाइक न खरीदें.  


सर्टिफाइड सेकेंड हैंड बाइक


इस समय कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड सेकेंड हैंड बाइक मिलने लगी हैं. जिसमें डीलर आपको बाइक के पूरे पेपर, इंश्योरेंस, वारंटी आदि को पूरा करके देती है साथ ही वे सभी पार्ट्स को अच्छे से जांच कर ही बेचते हैं. ऐसे जगहों से पुराने वाहन खरीदना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.


यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650, कंपनी की इंटरसेप्टर 650 से कितनी है बेहतर? पढ़िए पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI