Used Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदते समय नहीं लगेगा चूना, बस इन बातों का रखना ध्यान!
कई बार प्राइवेट डीलर ऐसी गाड़ियों की बिक्री के लिए बार-बार दबाव बनाते हुए देखे जाते हैं, जिसकी आपको बिलकुल भी परवाह नहीं करनी है.
![Used Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदते समय नहीं लगेगा चूना, बस इन बातों का रखना ध्यान! Used car buying tips to avoid any kind off loss remember these smart tips Used Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदते समय नहीं लगेगा चूना, बस इन बातों का रखना ध्यान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/cf1994e5e27e7da3a44c5c22b161def51695953149151551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Car Buying Tips: एक सेकंड हैंड कार खरीदना आपकी जेब के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जिसके चलते आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किये एक अच्छी कार के मालिक बन सकते हैं. हालांकि एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीदना भी इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें भी आपके साथ धोखा हो सकता है. यूज्ड कार मार्केट में ग्राहकों के साथ अक्सर ऐसा होते हुए देखा जाता है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरुरत है. आगे हम आपको इससे बचने के लिए कुछ आसान टिप्स देने जा रहे है, जो आपको इससे बचने में आपके काम आ सकते हैं.
बजट तय करें
यूज्ड कार खरीदने के लिए सबसे पहला काम आपको इसके लिए एक बजट तय करना है. ताकि उस बजट के हिसाब से ही ऑप्शन देख सकें. इस बजट में केवल गाड़ी की ही नहीं, बल्कि इंश्योरेंस के साथ अगर गाड़ी में कोई रिपेयर होना हो तो उसे भी शामिल करें. बजट तय होने के बाद उस बजट के लिए ऑप्शन फिक्स हो जाते है, फिर आपको कम या ज्यादा बजट के ऑप्शन देखने की जरुरत नहीं पड़ती.
गूगल का सहारा लें
जिस मॉडल को आप खरीदने जा रहे हैं, उसके बारे में इंटरनेट की मदद से जानकारी करें, कि इस मॉडल को लेकर कोई दिक्कत या इशू तो नहीं रहा. उस मॉडल के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया चेक करें, साथ ही ये भी जानने की कोशिश करें कि इस कार के लिए कभी कोई रीकॉल तो जारी नहीं हुआ. इसके अलावा गाड़ी मालिक से कार की सर्विस और मेंटेनेंस आदि के पेपर भी मांगें, ताकि आपको पता चल सके कि कार की केयर किस तरह हुई है.
बेचने वाले के बारे में पता करें
अगर आप कार किसी प्राइवेट सेलर से खरीद रहे हैं, तो उसके बारे में सही से पता करें. ताकि मार्केट में उसकी स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल सके.
कार का इंस्पेक्शन करें
यूज्ड कार खरीदने से पहले इसका इंस्पेक्शन करना एक समझदारी भरा काम है. इसके लिए आप किसी मैकेनिक की मदद भी ले सकते हैं. अगर कोई भरोसेमंद है, तो या खुद भी एक टेस्ट ड्राइव के साथ साथ इसका चेसिस नंबर आदि का पता कर सकते हैं.
माइलेज पता करें
माइलेज के जरिये भी आप इसकी स्थिति समझ सकते हैं. अगर इसका माइलेज ज्यादा कम है, तब कार को ठीक से ड्राइव नहीं किया गया है और इसके साथ आपको कई दिक्कतें भी मुफ्त मिल सकती हैं. वहीं इसके मीटर में जरुरत से भी ज्यादा कम रीडिंग है, तब भी इसका इशारा छेड़छाड़ की तरफ है. आपको इसका भी ध्यान रखना है.
बेवजह का दबाव
कई बार प्राइवेट डीलर ऐसी गाड़ियों की बिक्री के लिए बार-बार दबाव बनाते हुए देखे जाते हैं, जिसकी आपको बिलकुल भी परवाह नहीं करनी है. आप अपना डिसीजन आराम से सोच समझकर अपने मुताबिक लें. ताकि गलत सौदा होने से बच सके.
यह भी पढ़ें- Cars with Panoramic Sunroof: पैनोरमिक सनरूफ वाली कार खरीदने का मन है, फिर तो आपको ये लिस्ट देखनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)