shopping Guide: सेकंड हैंड कार खरीदने का इरादा है तो ये टिप्स आएंगे काम, हो सकती है अच्छी बचत!
आजकल कोई भी चीज खरीदने से पहले इंटरनेट पर जरूर खंगाली जाती है. इसके लिए भी इंटरनेट यूज करना फायदेमंद रहेगा. इस पर आप अपने आस पास मौजूद ऑप्शन के साथ साथ क्या प्राइस रेंज है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.
![shopping Guide: सेकंड हैंड कार खरीदने का इरादा है तो ये टिप्स आएंगे काम, हो सकती है अच्छी बचत! Used Cars Buying Tips some major benefits of second hand cars buy shopping Guide: सेकंड हैंड कार खरीदने का इरादा है तो ये टिप्स आएंगे काम, हो सकती है अच्छी बचत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/a4fd3ee905a569168592511c4ac26a831701077434666456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Buying Tips: अगर आपका बजट नई कार खरीदने की इजाजत नहीं देता या आप नई कार खरीदकर पैसा नहीं फसाना चाहते, तो सेकंड हैंड कार एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि एक सही कंडीशन वाली सेकंड हैंड कार चुनने में थोड़ी मशक्कत की जरुरत होती है. लेकिन आप टेंशन मत लीजिये, हम इसे आसान बनाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप अपने अपने लिए अच्छी यूज्ड कार चुन सकते हैं.
बजट देख लें
इसके लिए सबसे पहले जो जरुरी काम है, वो है बजट तय करना. ताकि आप इसके अंदर ही ऑप्शन का चुनाव करें या ऑप्शन चुनने के बाद बजट को लेकर कोई परेशानी न हो.
इंटरनेट पर थोड़ी सी माथा-पच्ची
आजकल कोई भी चीज खरीदने से पहले इंटरनेट पर जरूर खंगाली जाती है. इसके लिए भी इंटरनेट यूज करना फायदेमंद रहेगा. इस पर आप अपने आस पास मौजूद ऑप्शन के साथ साथ क्या प्राइस रेंज है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.
टेस्ट ड्राइव लें
यूज्ड कार को चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है, टेस्ट ड्राइविंग. इससे आपको कार की कंडीशन और अगर कार में कोई गड़बड़ी होगी, तो पता चल जाएगी और बेहतर होगा कि, अपने साथ किसी अच्छे मैकेनिक को लेकर जाएं. ताकि वो कार का को अच्छे से एग्जामिन कर सके.
मोल-भाव करें
टेस्ट ड्राइव के बाद नंबर इसकी कीमत का आता है कीमत का, कार की जो कीमत आपको बताई गयी है, वो फाइनल नहीं होती. उसमें कम ज्यादा की गुंजाइश हमेशा होती है, बेहतर होगा कि, आप कार के बारे में और डिटेल मांगे. साथ में ये भी पूछें कि कार का कभी एक्सीडेंट हुआ या या नहीं या कभी इसमें कोई रिपेयर आदि करवाई गयी है या नहीं. अगर ऐसा हुआ है, तब आप कुछ पैसे और कम करवा सकते हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आपको कैसी कार चाहिए ये क्लियर रखें.
- जब भी कोई कार देखें दिन के समय ही देखें.
- ऑडोमीटर मीटर पर खास ध्यान दें, कहीं इसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई.
- कार को अच्छे और भरोसेमंद मैकेनिक से जरूर दिखवाएं.
- कार के VIN नंबर के जरिये इसकी जानकारी लें.
- इंश्योरेंस रिकॉर्ड देखें.
- एक से ज्यादा बार हर तरह के रास्ते पर टेस्ट ड्राइव लें.
यह भी पढ़ें- टोयोटा भारत में लाने वाली है 5 नई एसयूवी, दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी हो सकते हैं शामिल
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)