Used Cars Demand: पिछले कुछ समय में नई कारों की कीमतें में बढ़ोतरी के साथ, पुरानी कारों की कीमत में भी वृद्धि देखने को मिली है. पिछले दो सालों में यूज्ड कार मार्केट में कारों की औसत कीमतें 3-3.5 लाख रुपये से बढ़कर 6-6.5 लाख रुपये पर पहुंच गयीं हैं. कारट्रेड ग्रुप के CEO विनय सांघी के मुताबिक, नई कार के स्टीकर प्राइस में भी लगभग 30 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर यूज्ड कार बाजार के ऊपर भी देखने को मिला है. जिसमें सभी तरह की कारें शामिल हैं. वहीं ज्यादातर ग्राहक टॉप-एंड वेरिएंट ऑप्शन का चुनाव ज्यादा करते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूज्ड कार बाजार में मांग में बढ़ोतरी होने का मतलब, थोड़ी पुरानी होने पर एसयूवी का एक हैच की कीमत पर उपलब्ध होना है. CARS24 सर्विसेज के को-फाउंडर और CMO गजेंद्र जांगिड़ ने बताया, मौजूदा समय में यूज्ड एसयूवी की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं, जबकि हैचबैक की कीमत केवल 2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
स्पिनी के फाउंडर और CEO नीरज सिंह के मुताबिक, कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा डिमांड पर हैं. जबकि लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, ऑडी क्यू 3 और बीएमडब्ल्यू एक्स 1 सीरीज जैसे खास मॉडल ज्यादा पॉपुलर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये से लेकर, 7.5 लाख रुपये तक हैं और इस लिस्ट में ग्रैंड आई10 की कीमत 1.5 लाख से शुरू होती है. जबकि बलेनो के लिए 4.7 लाख से 7.1 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. तो वहीं यूज की हुई क्विड लगभग 2.49 लाख रुपये से 4.9 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीदी जा सकती है.
JATO डायनेमिक्स के प्रेसिडेन्ट रवि भाटिया के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल सेगेमेंट तेजी से एसयूवी के पक्ष में बदल रहा है, जोकि कीमत के मामले में महंगे भी हैं और इनकी एंट्री यूज्ड कार मार्केट में भी शुरू हो चुकी. जिसके चलते कई नए एंट्री लेवल के कार खरीदार ज्यादा खूबियों वाली बेहतर और बड़े बी-सेग वाली कार खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि कीमत सामान है. एंट्री लेवल सेगमेंट में गिरावट आने की एक वजह यह भी है. इसके अलावा इसमें कोई नई पेशकश भी नहीं देखी गई.
यूज्ड कार बाजार वर्तमान में लगभग 5.5 मिलियन यूनिट्स का है, जो 4 मिलियन यूनिट्स से ज्यादा वाले, नए पीवी बाजार के मुकाबले 10-12% की सालाना दर से आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Hero Motocorp: कल दो नई मोटरसाइकिल्स पेश करने को तैयार है हीरो मोटोकॉर्प, जानिए किन खूबियों से होंगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI