Used Cars Sale: 2023 की पहली तिमाही में खूब बिकीं ये सेकंड हैंड गाड़ियां, 36 प्रतिशत खरीदार बनीं महिलाएं
Second Hand Cars Sales Report: यूज्ड कार खरीदने वालों में 36% महिला खरीदार काबिज रहीं. वहीं 67% गाड़ियों को खरीदने वाले लोग कॉर्पोरेट सेक्टर से थे.
Used cars Sales Report: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, 2023 की पहली तिमाही में यूज्ड कारों को लेकर खास ट्रेंड देखने को मिला है. जिसमें 65% सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदने वाले लोग नए खरीदार है. जिन्होंने अपने लिए पहली बार कार खरीदी है. जबकि इससे पिछली साल ये आंकड़ा 60% का था.
इन तीन गाड़ियों की डिमांड
खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिकने वाली यूज्ड कारों में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी बलेनो और क्विड रहीं. इन तीन कारों को इस दौरान जमकर खरीदा गया. वहीं गाड़ियां खरीदने वाले इन ग्राहकों में सिल्वर कलर पसंद करने वाले वालों की संख्या ज्यादा देखने को मिली. जबकि दूसरे नंबर पर ग्रे कलर रहा. इसके अलावा ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंद हैचबैक कार रही और एसयूवी की डिमांड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी.
महिला खरीददार बढ़ीं
यूज्ड कार खरीदने वालों में 36% महिला खरीदार काबिज रहीं. वहीं 67% गाड़ियों को खरीदने वाले लोग कॉर्पोरेट सेक्टर से थे. यूज्ड कारों की बिक्री में बढोत्तरी के कुछ कारण और भी हैं, जिनमें आसान फाइनेंसिंग, रैपिड डिजिटलाइजेशन, आसानी से ओनरशिप ट्रांसफर होना और आवागमन में होती बढ़ोत्तरी भी है.
यूज्ड कारों के फायदे
यूज्ड कारों को खरीदने में फायदे को देखते हुए हर साल इनकी बिक्री में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. जिसके कुछ कारण ये भी हैं-
- नई कार खरीदने के लिए मोटे बजट की जरुरत होती है, जबकि यूज्ड कार को अपनी जेब के बजट के हिसाब से खरीदा जा सकता है.
- ऑथराइज्ड डीलरशिप के ली जाने वाली यूज्ड कार पर डीलरशिप की तरफ से वारंटी भी दी जाती है.
- यूज्ड कारों की बिक्री से पहले डीलरशिप इन गाड़ियों का टेक्निकल चेकअप कर, इनमें मौजूद कमी को दुरुस्त कर देती है.
- अपनी जेब को देखते हुए यूज्ड कार खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है.