Used Cars: बाइक से भी कम कीमत में आपकी हो सकती है कार, देखें कैसे खरीद सकते हैं?
Second Hand Cars: पुरानी कार खरीदने के लिए आप कुछ विश्वसनीय वेबसाईट्स पर भरोसा कर सकते हैं. इनमें कारदेखो, ड्रूम, कार्स24, ओएलएक्स ऑटोज और स्पिनी जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
Second Hand Cars: यदि आप एक गाड़ी से बहुत जल्दी ऊब जाते हैं या आपको बार बार अपनी कार को बदलते रहने का शौक है तो आपके लिए पुरानी कारें खरीदना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि बार बार नई कार को खरीदना और कुछ समय चलाकर उसे बेचना बहुत अधिक मुश्किल है और यह एक बड़े घाटे का सौदा है. लेकिन यदि आप एक पुरानी कार खरीदकर उसे कुछ समय चलाने के बाद बेच देते हैं तो आपको नई कार के मुकाबले बहुत कम या फिर कोई नुकसान नहीं होगा.
लेकिन पुरानी कारें खरीदना भी कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए भी बहुत जांच पड़ताल के साथ काफी समय देना पड़ता है, नहीं तो ठगे जाने की बहुत अधिक संभावना होती है. इसलिए पुरानी कार को खरीदते समय बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जहां से यूज्ड कार खरीदना अधिक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
कैसे खरीदें यूज्ड कार?
पुरानी कार खरीदने का सबसे बढ़िया विकल्प होता है आप इसे अपने किसी परिचित व्यक्ति या उनके जान पहचान के लोगों से सीधे तौर पर खरीदें. इससे आप बिना झिझक के कार की कंडिशन को अच्छी तरह से चेक कर सकते हैं और बेचने वाले व्यक्ति से परिचय होने के कारण आप कुछ रुपये भी बचा सकते हैं. लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह आसानी से उपलब्ध नहीं होते और साथ ही अधिक विकल्प भी नहीं होता है.
ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
इस समय बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट और कंपनियां मौजूद हैं जहां से आप अपने पसंद की कार खरीद सकते हैं. यहां आपको अधिकतर सर्टिफाइड कारें मिलेंगी, यानि आपको कार की वास्तविक कंडीशन के बारे सही जानकारी मिल जाएगी. इन वेबसाइट्स में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस शामिल हैं, यहां संबंधित कार कम्पनियों की कारों की बिक्री होती है.
अन्य विकल्प भी हैं मौजूद?
पुरानी कार खरीदने के लिए आप कुछ विश्वसनीय वेबसाईट्स पर भरोसा कर सकते हैं. इनमें कारदेखो, ड्रूम, कार्स24, ओएलएक्स ऑटोज और स्पिनी जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
आनलाइन वेबसाइट्स से कार खरीदने का एक फायदा यह भी है कि यहां आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं. हमने मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर कुछ कारें देखी हैं, जिन्हें आप 50,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.