Used Cars: इन स्मार्ट तरीकों से बेचें अपनी पुरानी गाड़ी, मिलेगा बढ़िया दाम
अगर आप भी अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं और सोंच रहे हैं बढ़िया क़ीमत मिल जाए तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसा ही तरीका जिसमें आपको कार की बढ़िया क़ीमत मिल जाएगी.
![Used Cars: इन स्मार्ट तरीकों से बेचें अपनी पुरानी गाड़ी, मिलेगा बढ़िया दाम Used Cars See some important tips to sell your old car at best price see full details Used Cars: इन स्मार्ट तरीकों से बेचें अपनी पुरानी गाड़ी, मिलेगा बढ़िया दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/970930f8c61864ccd4af248c7ef523021670740373385456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Used Cars: कुछ सालों पहले तक पुरानी कार को बेचना भी काफी मुश्किल काम था, उसके लिए सही ग्राहक ढूंढना और अच्छी कीमत पाने के लिए काफी मेहनत और समय खर्च करना पड़ता था. लेकिन अब यह काम काफी आसान हो गया है और आप घर बैठे ही अपनी पुरानी कार को आराम से बेच सकते हैं और वो भी अच्छी कीमत पर. अगर आप भी अपनी कोई पुरानी गाड़ी बेचना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी कार बेचकर अच्छी कीमत पा सकते हैं. इस समय बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट पर पुरानी कारों की खरीद बिक्री की जा सकती है, जिनमें OLX, Spinny, Cars 24, Maruti Suzuki True Value आदि शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कार बेचते समय आपको किन टिप्स को अपनाना चाहिए.
गाड़ी की जानकारी ऑनलाइन भरें
यूज्ड कार को बेचने के लिए आपको सबसे पहले पुरानी गाड़ी खरीदने बेचने वाले किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद आपको वहां अपनी गाड़ी की सभी जानकारियों जैसे आरसी, वाहन मालिक का नाम, सर्विस हिस्ट्री, चेचिस नंबर को दर्ज करना चाहिए. जिससे खरीदने वाले ग्राहक को गाड़ी के बारे में जानकारी मिल सके.
सही कीमत तय करें
गाड़ी की कंडीशन और डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको वहां अपनी गाड़ी को रीसेल वैल्यू दिखने लगेगी, जिसके साथ कुछ ऑफर भी शामिल हो सकते हैं. जिन्हें अप्लाई करने के बाद यदि आप कार की कीमत से संतुष्ट हैं तो आपको अपने एप्लिकेशन के लिए सहमति देनी होगी. उसके बाद आपकी गाड़ी वेबसाइट पर लिस्ट हो जाएगी.
सभी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
गाड़ी बेचने के लिए अप्लाई करने के बाद आपको एक निश्चित समय मिलेगा और उसी तय समय पर एजेंट आपके घर आकर गाड़ी ले जाएगा, लेकिन इस समय वह आपसे दर्ज की गई डिटेल्स की जांच के लिए डॉक्यूमेंट्स की मांग करेगा, जिसे आप पहले ही तैयार करके एक साथ रख लें.
सही कीमत पाने के लिए करें ये उपाय
ऑनलाइन तय कीमत में भी कई बार बाद में बदलाव हो जाता है. ऐसा बाद में ग्राहक या एजेंट गाड़ी में कुछ कमियां बताकर कम कर देते हैं इसलिए अपनी गाड़ी की सही जानकारी ही दर्ज करें. साथ ही यह भी पहले ही तय कर लें कि गाड़ी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जैसे आरसी ट्रांसफर आदि का खर्च कौन देगा, जिससे बाद में गाड़ी की सही कीमत मिलने में कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने नए अवतार में लॉन्च की एस1000 आर आर बाइक, इतनी कीमत में तो आ जाए महिंद्रा एक्सयूवी 700
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)