Tata Nexon: टाटा नेक्सन एक ऐसी एसयूवी है, जिसकी डिमांड देश में कभी कम नहीं होती है, और यह हमेशा सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार रहती है. यह कार नई के साथ साथ पुरानी होने पर भी खूब बिकती है. पुरानी नेक्सन खरीदने का फायदा यह है कि कम कीमत में भी वही बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी देखने को मिल जाती है. ऐसे में यदि आप भी एक पुरानी नेक्सन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं कार्स 24 पर उपलब्ध कुछ ऐसे नेक्सन कारों के बारे में जो बहुत कम कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद हैं.
2018 टाटा नेक्सन एक्सएम
कार्स 24 पर मौजूद यह एक्सएम वेरिएंट नेक्सन, 2018 मॉडल की है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है. यह 1.2 पेट्रोल इंजन वाला मैनुअल मॉडल है. यह कार अब तक 74,292 km चल चुकी है. इसमें यूपी 14 नंबर प्लेट मिलेगा और इसकी बिक्री नोएडा में की जा रही है. इस कार की कीमत 5.35 लाख रुपये रखी गई है.
टाटा नेक्सन एक्सएमए
यह एक्सएमए वेरिएंट की टाटा नेक्सन, 2018 मॉडल की है. यह 1.5 पेट्रोल इंजन वाला ऑटोमेटिक मॉडल है, जो कि फर्स्ट ओनर है. यह कार अब तक 94,046 km चल चुकी है. इसमें DL-8C नंबर प्लेट मिलेगा और इसकी बिक्री नोएडा में की जा रही है. इस कार की कीमत भी 5.35 लाख रुपये रखी गई है.
टाटा नेक्सन एक्सएम
वेबसाइट पर मौजूद यह नेक्सन एक्सएम वेरिएंट, 2019 मॉडल की एक फर्स्ट ओनर कार है. यह 1.2 पेट्रोल इंजन वाला मैनुअल मॉडल है. यह कार अब तक 47,428 km चली है. इसमें एचआर 26 नंबर प्लेट मिलेगा और इसकी बिक्री नोएडा में हो रही है. इस कार की कीमत 6.98 लाख रुपये रखी गई है.
टाटा नेक्सन एक्सई
यह टाटा नेक्सन, 2021 मॉडल XE REVOTORQ वेरिएंट कार है. यह एक डीजल इंजन मैनुअल मॉडल है, जो कि फर्स्ट ओनर है. यह कार अब तक 29,918 km चल चुकी है. इसमें DL-12 नंबर प्लेट मिलेगा और इसकी बिक्री नोएडा में की जा रही है. इस कार की कीमत भी 8.21 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें :- चाहिए धांसू फीचर्स वाली स्टाइलिश कार, तो ये गाड़ी आपके लिए हो सकती है बेहतरीन विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI