Used Electric Cars: पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने में है फायदा या नुकसान, लेने से पहले पढ़ें पूरी खबर
यदि आप एक पुरानी इलेक्ट्रिक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बताए गए सभी बिंदुओं पर जरूर ध्यान दें. साथ ही ऐसी गाड़ी खरीदते तो कार की वारंटी, इंश्योरेंस और लोन के बारे में जरूर जानकारी कर लें.
Electric Vehicles: इस समय देश में लोग पारंपरिक इंधन से चलने वाले वाहनों से हटकर इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक पसंद कर रहे हैं. जिस कारण इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. लेकिन इनकी कीमतें पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में काफी ज्यादा होती है. हालांकि इनकी कीमतों को कम करने के लिए सरकार और कंपनियां लगातर प्रयास कर रही हैं, लेकिन फिर भी ये अभी बहुत से लोगों के बजट से बाहर हैं. इसके लिए बहुत से लोग यूज्ड इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने की सोचते हैं. लेकिन क्या पुरानी पेट्रोल कारों की तरह पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदना सही है? ये एक बड़ा सवाल है. अगर आप भी एक यूज्ड इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहें हैं तो आपको इसके पहले कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए.
गिने चुने हैं विकल्प
बाजार में एक अच्छी सेकेंड हैंड इलेक्ट्रिक कार की तालाश करना काफी मुश्किल है, क्योंकि अभी देश के लिए यह एक नया विकल्प है और फिलहाल देश में बहुत कम इलेक्ट्रिक कार के मॉडल्स मौजूद हैं और इनके अधिकतर मालिक नए हैं, जिस कारण वे इन्हें इतनी जल्दी नहीं बेचना चाहते हैं.
कम होता है चलाने का खर्च
इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए चार्ज करने की जरूरत होती है. जो कि पेट्रोल या डीजल के मुकाबले काफी कम होता है. साथ ही इन्हें चलाना भी काफी आसान होता है, जिस कारण इसके मालिक इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं.
कम होती है रिसेल वैल्यू
नई तकनीकों के लगातार विकास के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. इसलिए लोगों को अपनी गाड़ी का मनचाहा रीसेल वैल्यू नहीं मिल पाती है. जिस कारण बहुत से लोग इन्हें बेचना ही नहीं चाहते.
प्रदर्शन में आती है कमी
भले ही इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने का खर्च और मेंटेनेंस का खर्च कम हो, लेकिन इस्तेमाल के साथ साथ इनके बैटरी की क्षमता कम होने लगती है. जिस कारण पुरानी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज नई कारों के मुकाबले काफी कम हो जाती है. साथ ही नई बैटरी बदलवाने का कॉस्ट भी काफी अधिक होता है.
इसलिए यदि आप एक पुरानी इलेक्ट्रिक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं पर जरूर ध्यान दें. साथ ही ऐसी गाड़ी खरीदते तो कार की वारंटी, इंश्योरेंस और लोन के बारे में जरूर जानकारी कर लें.