(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सनरूफ वाली Hindustan Ambassador को देखकर दिल न मचल जाये तो कहना, बस इतनी सी कीमत पर गाड़ी आपकी
Hindustan Ambassador Avigo: इस कार में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीज इसकी सनरूफ है.
Used Hindustan Ambassador: हिंदुस्तान एंबेसडर भारत के ऑटोमोटिव इतिहास की सबसे पॉपुलर कारों में से एक रही है, जो सालो तक स्टेटस सिंबल बनी रही. हालांकि अब इसका उत्पादन पूरी तरह से बंद हो चुका है. लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो इस यूज्ड मॉडिफाइड ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर इस मॉडिफाइड हिंदुस्तान एंबेसडर की बिक्री के लिए एक विज्ञापन दिया गया है, जोकि राजस्थान के एक विक्रेता द्वारा पोस्ट किया गया है. ये एक एविगो वेरिएंट है, जिसे एम्बेसडर ग्रैंड से पहले बाजार में उतारा गया था. ये कार रखरखाव के मामले में ठीक दिख रही है, साथ ही इस कार पर कराया गया रेस्टो-मॉड मेकओवर भी साफ देखा जा सकता है.
मॉडिफाइड हिंदुस्तान एंबेसडर डिजायन
इस कार के फ्रंट में आपको हैलोजन वाली गोल हेडलैंप, एविगो फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर वाला बम्पर जिस पर एलईडी लाइट बार लगा हुआ है. वहीं साइड प्रोफाइल को अच्छा दिखाने के लिए आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स हैं. इसके अलावा फेंडर्स और दरवाज़े के हैंडल काले रंग में मौजूद हैं, खिड़कियों के चारों ओर बेसिक क्रोम गार्निश के साथ क्रोम स्ट्रिप्स को टेलगेट पर देखा जा सकता है. वहीं इसके पिछले हिस्से में टेल लैंप एविगो मॉडल से अलग हैं, साथ ही एक मेटल बम्पर प्रोटेक्टर भी मौजूद है.
मॉडिफाइड हिंदुस्तान एंबेसडर केबिन
ये वेरिएंट एम्बेसडर के बाद का वेरिएंट है. इसलिए केबिन दिखने में थोड़ा अलग है, जबकि इसका डैशबोर्ड उस समय सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी के हिसाब से डिजाइन किया गया था. लेकिन इस कार के इंटीरियर पर भी किया गया काम पूरी तरह दिखाई देता है. साथ ही इसमें कोई शक नहीं की कार मालिक का फेवरेट कलर ब्लू है, क्योंकि कार का एक्सटेरियर और इंटीरियर दोनों जगह ब्लू का अच्छा यूज है.
मॉडिफाइड हिंदुस्तान एंबेसडर कीमत
इसके अलावा तस्वीरों में मैन्युअल विंडो वाइन्डर साद देखे जा सकते हैं. इस कार में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीज इसकी सनरूफ है. 2009 मॉडल वाली हिंदुस्तान एम्बेसडर सेडान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है, सिवाय इसके कि ये पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. मौजूदा समय में ये राजस्थान में रजिस्टर्ड और 2.75 लाख रुपये की कीमत पर खरीदी जा सकती है.
https://www.facebook.com/marketplace/item/1358788414709670/
यह भी पढ़ें- भारत आने से पहले ही मुश्किल हुई टेस्ला की राह, वियतनाम की ये ईवी कंपनी लगाने जा रही है प्लांट