Price Cut on Hybrid Cars: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी सौगात, हाइब्रिड कारों पर लाखों रुपये की कटौती
UP Government Policy on Hybrid Cars: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में हाइब्रिड कारों को लेकर नई पॉलिसी जारी की है. इस पॉलिसी के तहत इन कारों की कीमत में भारी गिरावट आई है.
![Price Cut on Hybrid Cars: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी सौगात, हाइब्रिड कारों पर लाखों रुपये की कटौती Uttar Pradesh government policy Zero Road Tax for strong Hybrid cars price cut on Hycross Hyryder mid size SUV Price Cut on Hybrid Cars: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी सौगात, हाइब्रिड कारों पर लाखों रुपये की कटौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e9178f6abcaee079025656b53bc511dd1720512090512707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Government Policy: उत्तर प्रदेश वासियों को कारों की खरीद पर बंपर मुनाफा होने वाला है. अगर कोई यूपी का कोई व्यक्ति टोयोटा हायराइडर एसयूवी या हायक्रॉस एमपीवी खरीदने की सोच रहा है, तो उस व्यक्ति के लाखों रुपये बच सकते हैं. इसके साथ ही होंडा सिटी, मारुति ग्रैंड विटारा या इनविक्टो जैसी हाइब्रिड कारों की खरीद पर भी लाखों रुपये की बचत की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पॉलिसी
उत्तर प्रदेश सरकार नई पॉलिसी लेकर आई है, जिसे 5 जुलाई से लागू भी कर दिया गया है. इस नई पॉलिसी के तहत स्ट्रांग हाइब्रिड कार और SUVs पर लगने वाले रोड टैक्स पर 100 फीसदी की कटौती कर दी गई है. इससे इन हाइब्रिड कारों की कीमत में भारी गिरावट हुई है. सरकार ने ये फैसला राज्य में इस तरह की कारों की सेल को बढ़ाने के लिए लिया है.
टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड कारों के घटे दाम
मिड-साइज एसयूवी हायराइडर के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 20.04 लाख रुपये से शुरू होकर 24.29 लाख रुपये तक जाती है. वहीं यूपी सरकार की नई पॉलिसी के बाद अब इस कार की कीमत 18.37 लाख रुपये से 22.25 लाख रुपये के बीच हो गई है. इस कार की कीमत में 2.04 लाख रुपये की कटौती हुई है.
टोयोटा की इनोवा हायक्रॉस की कीमत 31.52 लाख रुपये से 37.36 लाख रुपये के बीच है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार की पॉलिसी के बाद इस कार की कीमत में 3.11 लाख रुपये की भारी गिरावट आई है. यूपी में टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 28.93 लाख रुपये से शुरू होकर 34.26 लाख रुपये तक जाएगी.
मारुति की एसयूवी की कीमत में भारी गिरावट
मारुति की एसयूवी ग्रैंड विटारा और एमपीवी इनविक्टो की कीमत में भी भारी गिरावट देखी जा सकती है. ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.98 लाख रुपये की कमी आई है. इस कार की कीमत देशभर में 21.50 लाख रुपये से शुरू होकर 23.30 लाख रुपये तक जाती है.
इसके अलावा मारुति की प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की कीमत में 2.88 लाख रुपये की कमी आई है. यूपी सरकार की पॉलिसी से पहले इस कार की कीमत 29.59 लाख रुपये से शुरू होकर 33.95 लाख रुपये तक थी.
होंडा सिटी पर भी होगा मुनाफा
होंडा सिटी के हाइब्रिड पावरट्रेन में केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट ही शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 24.31 लाख रुपये से शुरू होकर 24.40 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के रोड-प्राइस पर करीब दो लाख रुपये कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Anand Mahindra's Post: इस ऑफ-रोड गाड़ी के जरिए Anand Mahindra ने शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)