Hybrid Car Price Difference: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद राज्य में हाइब्रिड कारों की रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी गई, जिसके बाद यूपी में हाइब्रिड कारें खरीदना ज्यादा अफॉर्डेबल हो गया है. वहीं दिल्ली में हाइब्रिड कारें खरीदना महंगा है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दिल्ली और यूपी से हाइब्रिड कारें खरीदने पर कीमतों में कितना अंतर हो जाता है. यहां हम आपको कुछ हाइब्रिड कारों की ऑन-रोड कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि दिल्ली और यूपी से खरीदने पर अलग-अलग हो जाती है.
Toyota Hyryder
पहली कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर है. जोकि भारत की मोस्ट अफॉर्डेबल हाइब्रिड कार है. यह कार मारुति ग्रैंड विटारा का रिबैज्ड वर्जन है. इस कार को अगर लखनऊ से खरीदते हैं तो इसके S Hybrid वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत 17 लाख 55 हजार रुपये है. वहीं दिल्ली से खरीदने पर यह कार आपको 19 लाख 9 हजार रुपये कीमत पर मिल जाएगी. ऐसे में दोनों कारों की कीमतों में 1 लाख 54 हजार रुपये का अंतर है.
इसके G Hybrid वैरिएंट की बात की जाए तो यह कार आपको लखनऊ से 19.64 लाख रुपये तो वहीं दिल्ली से 21.36 लाख रुपये में मिलने वाली है. इसके अलावा V Hybrid वैरिएंट आपको लखनऊ से 21.20 लाख का मिलेगा तो वहीं दिल्ली से 23.45 लाख रुपये का मिल जायेगा.
Honda City Hybrid
दूसरी कार होंडा सिटी हाइब्रिड है. इस कार में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं, जिनमें से V वेरिएंट की कीमत लखनऊ में 20 लाख रुपये है. इसके अलावा दिल्ली से खरीदने पर यह ऑन रोड कीमत 21 लाख 89 हजार रुपये हो जाएगी. इस तरह यह अंतर 1 लाख 89 हजार रुपये का है. होंडा सिटी हाइब्रिड का दूसरा वैरिएंट ZX है जो कि यूपी से आपको 21 लाख 62 हजार रुपये का मिल जायेगा. दिल्ली से खरीदने पर यह कार आपको 23 लाख 59 हजार रुपये में मिलेगी. इस तरह दोनों जगह में 1 लाख 97 हजार रुपये का अंतर है.
Maruti Grand Vitara
अगली कार मारुति ग्रैंड विटारा है, जिसमें आपको 2 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट मिलते हैं. इसका Zeta Plus वैरिएंट लखनऊ से खरीदने पर 19 लाख 8 हजार रुपये का मिलेगा तो वहीं दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 21 लाख 74 हजार रुपये है. दोनों जगहों से कार खरीदने का ये अंतर 2 लाख 66 हजार रुपये का है. इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा का अल्फा प्लस वैरिएंट लखनऊ से खरीदने पर 20 लाख 62 हजार का मिलेगा तो वहीं दिल्ली से खरीदने पर ये कीमत 23 लाख 43 हजार रुपये हो जाएगी.
Maruti Invicto
मारुति की इस कार में आपको तीन वैरिएंट्स मिलते हैं. जिनमें Zeta Plus (6 Seater) वैरिएंट की कीमत 26.22 लाख है जो कि यूपी से खरीदने पर है. इसके अलावा दिल्ली से खरीदने पर यह कीमत 29.77 लाख रुपये हो जाएगी. Zeta Plus (7 Seater) वैरिएंट यूपी से आपको 26.28 लाख रुपये में मिल जायेगा तो वहीं दिल्ली से खरीदने पर यह कार 29.82 लाख रुपये की होगी. इसके अलावा Alpha Plus (6 Seater) की यूपी से कीमत 30 लाख 3 हजार तो दिल्ली से 34 लाख 5 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
Nexon से लेकर Thar तक, कल से महंगी हो जाएंगी ये कारें, यहां देखें संभावित कीमतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI