Roadways Bus Live Location: उत्तर प्रदेश सरकार रोडवेज बसों में यात्रा करने के तरीकों को और भी आसान बना रही है. इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसे देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए नई सुविधा लाने जा रही है. इसके लिए यूपी की योगी सरकार एक नए ऐप की लॉन्चिंग करने जा रही है.
रोडवेज बसों के लिए के नया ऐप
रोडवेज बसों के लिए पहले से ही ड्राइवरों की ड्यूटी लगाने के लिए, बसों की लाइव लोकेशन पता करने के लिए और टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग तीन ऐप्लीकेशन मौजूद थे. लेकिन अब तीनों ऐप से मिलने वाली सुविधाओं को एक ऐप में लाने की प्लानिंग की जा रही है. रेलवे से जुड़ी जानकारी के लिए भी इसी तरह के ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी एक ही ऐप में मौजूद होती है.
नए ऐप की लॉन्च डेट
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस नए ऐप की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऐप्लीकेशन को 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इस ऐप की लॉन्चिंग खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं.
रोडवेज बसों के लिए ऑल इन वन ऐप
रेल यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी आज के समय में केवल एक ही ऐप पर मौजूद है. इसके साथ ही योगी सरकार रोडवेज बसों के लिए भी इसी तकनीक को अपनाने वाली है. इस ऑल इन वन ऐप के जरिए बसों की लाइव लोकेशन के साथ ही टिक बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. इस ऐप की मदद से बस ड्राइवर भी बस में कोई परेशानी होने पर उस घटना से जुड़ी जानकारी ऐप पर अपडेट कर सकेंगे. इसके साथ ही बस ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी भी इस ऐप की मदद से लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI