Break Problem in Vehicle: सर्दियों का समय आ रहा है. ऐसे में वाहनों की केयर थोड़ी सी बढ़ जाती है. इसीलिए अपने वाहन को चाहे वो दोपहिया हो या चार पहिया उसकी क्लच, ब्रेक, आयल सभी चीजों की जांच करना जरूरी हो जाता है. खासकर ब्रेक की जांच, क्योंकि कभी-कभी ब्रेक लगाते समय उसमें से चीं-चीं या सींटी बजने जैसी आवाज आने लगे तो सतर्क हो जाना चाहिए. आएये आपको बताते हैं, इसके लिए क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है.


ब्रेक फेल


अगर आपके वाहन में ये समस्या काफी समय से है, तो इसे नजर अंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपके वाहन के ब्रेक फेल होने का खतरा बना रहता है. लगातार काफी समय से ऐसी ही स्थिति में होने से आपके वाहन के पार्ट्स ख़राब हो सकते हैं. जिससे आपकी जेब को तगड़ा चूना लग सकता है.


ब्रेक में जंग


अगर आपके वाहन में ब्रेक लगाने पर सींटी जैसी आवाज आती है, तो इसका एक कारण ब्रेक पर जंग का लगना भी हो सकता है. सर्दियों के मौसम में रात में कोहरा पड़ता है, जिसके कारण वाहन पर नमी हो जाती है और यही नमी वाहन पर जंग लगने का कारण बन जाती है. ये जंग ब्रेक के रोटरों को ख़राब करने लगती है. जिससे वे काम करना कम कर देते हैं. अगर कभी अचानक स्पीड में चल रहे वाहन को रोकना पड़े तो, हो सकता है ये काम न करें.


ब्रेक का गर्म होना


सर्दियों में वाहन को रात भर बाहर खड़े रहने की वजह से इस पर ओस या बर्फ जम जाती है. इसी हालत में जब आप वाहन को लेकर बहार निकल जाते हैं. तब इसे रोकने के लिए ब्रेक का प्रयोग करने पर अतिरिक्त दबाव लगाना पड़ता है. जिसकी वजह से ब्रेकिंग सिस्टम गर्म हो जाता है. तब यह सही से काम नहीं करता, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. इस स्थिति में वाहन को सीमित रफ़्तार में चलाना ही बेहतर है.


डिस्क ब्रेक फ्लूइड


ये समस्या डिस्क ब्रेक में ज्यादा देखने को मिलती है. क्योंकि इस ब्रेक को सही से काम करने में ब्रेक फ्लूइड मदद करता है. जो एक छोटे से चैंबर में भरा जाता है. इसे समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. इसके ख़त्म होने पर ब्रेक ठीक से काम नहीं करती.


यह भी पढ़ें :- जानें सड़क दुर्घटना के समय क्या होता है गोल्डन ऑवर, इसमें कैसे बचती है घायलों की जान?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI