Car Parking in Gujarat: गुजरात के प्रमुख शहरों में वाहनों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. इसके चलते पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए इन शहरों में टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत एक प्रतिशत जमीन पार्किंग के लिए आवंटित करने का फैसला लिया है. ताकि वाहनों के लिए होने वाली पार्किंग की समस्या से निजात पायी जा सके. आगे हम आपको बताने जा रहे हैं क्या है पूरा नियम.
वाहनों की संख्या में 73.5% की बढ़ोत्तरी
वैसे तो देश और दुनियां में ही वाहनों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. लेकिन गुजरात में बीते दो दशक के दौरान वाहनों की संख्या में 73.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गुजरात में 2001 में वाहनों की संख्या 0.56 लाख थी. जो पिछले साल यानी 2022 में तीन करोड़ का आंकड़ा पर कर गयी. वहीं गुजरात का सूरत शहर सबसे ज्यादा वाहनों वाला शहर है.
पार्किंग के लिए पहले से है ये नियम
गुजरात में बढ़ते शहरीकरण की वजह से राज्य सरकार पहले से ही आवासीय या व्यावसायिक सभी तरह के भवनों में पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करना अनिवार्य कर चुकी है. जिसका एक बड़ा कारण गुजरात की लगभग 46% आबादी का प्रमुख शहरों और कस्बों जैसी जगहों में रहना भी है. इसलिए वाहन पार्किंग की समस्या से जूझना भी स्वाभाविक है. इस नियम के लिए राज्य सरकार अधिसूचना भी जारी कर चुकी है.
नई परियोजनाओं पर है सरकार की नजर
गुजरात में ज्यादातर परियोजनाएं अहमदाबाद में चल रही हैं. जिनकी संख्या लगभग 364 है. हालांकि, सरकार ने ऐसी 843 परियोजनाओं की पहचान की है. जो पूरे राज्य में चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक, सरकारी विभाग इन योजनाओं पर नजर रख रहे हैं. जिससे ये पता लगाया जा सके कि इनमें पार्किंग के लिए सुविधा दी जा रही है या नहीं.
यह भी पढ़ें: मारुति लाने वाली है एक नई 7 सीटर एसयूवी Y17, जानें कब होगी लॉन्च और किसे देगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI