वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार, देश में वाहनों की थोक बिक्री की रफ्तार बीते वित्त वर्ष 2021-22 में सुस्त रही है. संगठन ने कहा कि देश में बीते वित्त वर्ष के दौरान वाहनों की कुल थोक बिक्री छह प्रतिशत घटी है. वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 10 साल के निचले स्तर पर आ गई. सियाम के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री घटकर 1,75,13,596 इकाई रह गई, जो 2020-21 में 1,86,20,233 इकाई पर थी. 


सियाम के आंकड़ों के अनुसार, अगर 2020-21 को छोड़ दिया जाए, तो तिपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 19 साल में सबसे कम है. वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी घटी है. बीते वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, इसी दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 30,69,499 वाहन पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 27,11,457 वाहन पर थी.


दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 प्रतिशत घटी है, जिसके साथ ही यह 1,34,66,412 इकाई पर आ गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,51,20,783 इकाई रही थी. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,60,995 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,19,446 रही थी. 


सियाम के आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2022 में देश में यात्री वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में चार प्रतिशत घटकर 2,79,501 इकाई रह गई. मार्च, 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,90,939 इकाई रही थी.


मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 11,84,210 इकाई रह गई. मार्च, 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,96,806 इकाई रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 9,93,996 इकाई से 7,86,479 इकाई रह गई. स्कूटरों की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 3,60,082 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में दोपहिया कंपनियों ने 4,58,122 स्कूटर बेचे थे.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI