नई दिल्ली: देश में नवंबर में वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में बढ़ी है. कई ऑटो कंपनियों ने नवंबर के जारी आंकड़ों में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 1.7 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने नवंबर में 1.53 लाख वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल नवंबर में 1.51 वाहन बिके थे.


कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर में 0.4 फीसदी बढ़ी है तो एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 29.7 फीसदी अधिक रहा. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 48,800 वाहनों की बिक्री की जबिक पिछले साल नवंबर 44,600 वाहन बिके थे.


टीवीएस के टू-व्हीलर्स बिक्री 25 फीसदी ज्यादा

टीवीएस मोटर की बिक्री में 21 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. टीवीएस के पिछले साल नवंबर के 266,582 वाहनों के मुकाबले इस साल 322,709 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जबकि टू-व्हीलर्स की बिक्री में 25 फीसदी फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल नवंबर के 249,350 टू-व्हीलर्स के मुकाबले इस नवंबर 3,11,519 टू-व्हीलर्स बिके हैं.

टाटा की 100 फीसदी वृद्धि


टाटा ने वहीं नवंबर में 100 फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर्ज की है. टाटा ने 21,641 वाहन बेचे हैं जबकि पिछले नवंबर में 10,400 वाहन ही बिक पाए थे.


बजाज ऑटो के घरेलू बाजार में गिरावट


बजाज ऑटो की घरेलू बाजार की बिक्री में गिरावट आई है. यह गिरावट पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी है. बजाज ने घरेलू बाजार में नवंबर में 1,98,933 वाहनों की बिक्री की जबिक पिछले साल 2,07,775 यूनिट्स वाहन बिके थे. वहीं, सालाना आधार पर नवंबर में बिक्री 5 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस बार 4,22,240 वाहन हैं जबकि पिछले साल नवंबर 4,03,223 यूनिट्स वाहन बिके थे.


देश में ट्रैक्टर की बिक्री भी बढ़ी


देश में नवंबर में पिछले वर्ष के मुकाबले ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी है. एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर बिक्री में 33 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में के 7,642 के मुकाबले इस बार 10,165 ट्रैक्टर बेचे. घरेलू बाजार में 30.9 फीसदी बढ़ोतरी के साथ इस बार 9,662 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल नवंबर 7,379 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


यह भी पढ़ें-


बजाज ऑटो की सेल नवंबर में पांच प्रतिशत तक बढ़ी, हीरो ने की इतनी बाइक्स की बिक्री


अपनी पुरानी कार बेचते समय इन बातों का रखें ध्यान, इन टिप्स के जरिए मिलेंगे अच्छे दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI