नई दिल्ली: इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जबरदस्त बारिश हो रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा ऐसे वाहनों को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है, जो बाहर बारिश में भीग रहे होते हैं. टू-व्हीलर्स से कहीं ज्यादा नुकसान कारों को होता है. अगर आपकी कार भी बारिश में लगातार भीगती रहती है तो यह आपकी कार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपकी कार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.


1. बारिश में दिनों में रेगुलर अपनी कार की सफाई जरूर करें, क्योंकि अक्सर बारिश का पानी गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों में चला जाता है,जोकि नुकसानदायक साबित हो सकता है.


2. अक्सर बारिश के मौसम में कार की चेसिस के अंदर पानी चला जाता है, जिससे कार की बॉडी को काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में सबसे पहले कार की सफाई करना जरूरी है, इतना ही नहीं बारिश के बाद सर्विस सेंटर जाकर चेसिस में भरे पानी को निकलवा दें.


3. अगर लागातार बारिश हो रही है तो अपनी कार को कवर करके न रखें, ऐसा करने से गाड़ी में रस्ट लगने का खतरा होता है. यदि बारिश शुरू हो रही हो तो गाड़ी का कवर हटा देना ही बेहतर रहता है.


4. यदि आपकी कार बारिश में भीग चुकी है तो बारिश रुकने के बाद इसकी सफाई करना न भूलें. क्योंकि बारिश का पानी गाड़ी के कई हिस्सों में चला जाता है, जिसे अगर निकाला नहीं गया तो गाड़ी की बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है और जंग लगने का भी खतरा बना रहता है.


5. बारिश के पानी से गाड़ी को बचाने के लिए डीज़ल और जले हुए मोबिलऑयल को मिलाकर गाड़ी की बॉडी के निचले हिस्से, इंजन के आसपास और लीफ स्प्रिंग पर लगाने से  गाड़ी रस्ट से बच जायेगी.


यह भी पढ़ें 


Bajaj की इन दो बाइक्स की कीमतों में हुआ इजाफा, Honda Unicorn को देती हैं टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI