Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं हाल ही में लॉन्च हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए अपडेट लोगों की लाइफ को आसान बना रहे हैं. ऐसा ही एक अपडेट हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida में देखने को मिल रहा है. Vida के दो मॉडल इंडियन मार्केट में हैं. इनमें Vida V1 Pro और Vida V1 Plus शामिल हैं.


EV चार्जिंग की टेंशन खत्म!


इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में सबसे ज्यादा टेंशन इन वाहनों की चार्जिंग को लेकर होती है. लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन भी खोले जा रहे हैं. लेकिन इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता है. वहीं Vida के दोनों स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है, जिससे इस स्कूटर को कभी भी और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है.



Vida का इलेक्ट्रिक स्कूटर


Vida V1 Pro और V1 Plus में दो बैटरी लगी मिलती हैं. Vida में लगी इस बैटरी को आसानी से निकाला जा सके, इसलिए कंपनी ने इसे एक की जगह दो बैटरी के साथ दिया है. इसकी एक बैटरी की वजन 11 किलोग्राम है. इसके एक बैटरी पैक से 1.92 kWh की पावर मिलती है. वहीं दो बैटरी पैक मिलकर इस ईवी को बेहतर रेंज देते हैं.


Vida V1 Plus और V1 Pro की रेंज


Vida V1 Plus में 3.44 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी मिलती है, जिससे ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 143 किलोमीटर की रेंज देता है. इस स्कूटर की कीमत 1,02,700 रुपये है. वहीं Vida V1 Pro 3.94 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है. इस इलेक्ट्र्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 165 किलोमीटर है. इस ईवी की कीमत 1,30,200 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Nissan: धांसू फीचर्स और शानदार बूट स्पेस के बावजूद इतनी कम कीमत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI