Vijay Mallya’s Maybach 62: पूर्व किंगफिशन एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) एक समय में देश में मशहूर बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे. विजय माल्या लग्जरी कारों के भी शौकीन थे. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद थीं जिसमें से एक है मेबैक 62 (Maybach 62) जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार को 2.49 करोड़ रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसे बिग बॉय टॉयज़ (Big Boy Toyz) के माध्यम से बेचा जा रहा है. साथ ही यह लग्जरी कार 2009 मॉडल वर्ष का है. उस समय विजय माल्या के अलावा बहुत कम ही लोगों ने इस लग्जरी कार को खरीदा था.


Maybach 62 Powertrain


इस लग्जरी कार के इंजन पर नज़र डालें तो कंपनी ने इस कार में 5.5 लीटर का V12 इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 543 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 664 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. हालांकि इसके पीछे पहियों को ही पूरी पावर मिलती है.


जोरदार इंटीरियर


मेबैक 62 के इंटीरियर की बात करें तो बताते चलें कि इस कार को बाजार में 2002 से 2012 तक बेचा गया था. इस कार के बैक में स्टैंडर्ड बेंच सीट नहीं दी गई है. इसके स्थान पर कंपनी ने इसमें टू एयरलाइन रेकलाइनर जैसे मूवेबल लेग रेस्ट प्रदान कराए हैं. इसके अलावा कार में एक सनरूफ भी मौजूद है जो कार के लुक को काफी बेहतरीन बनाती है. साथ ही इसे आप अपने सुविधानुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक स्टाइलिश डिवाइडर दिया हुआ है जो कार के फ्रंट और बैक को अलग करता है.


क्यों बंद हुई मेबैक 62


जानकारी के मुताबिक इस कार को मुश्किल से ही कोई ग्राहक मिल रहे थे. Diamler ने इसकी खराब सेल्स को देखते हुए इस कार को बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि इसका डिजाइन और फीचर्स काफी कमाल के थे. हालांकि इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 5.80 करोड़ रुपये थी जो उस समय काफी ज्यादा थी. इतना ही नहीं कुछ समय बाद Diamler ने मेबैक ब्रांड को ही बंद कर दिया था जो आज मर्सिडीजे-बेंज (Mercedes-Benz) नाम से जाना जाता है.


यह भी पढ़ें: 2024 Hero Xtreme 160R 4V: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गई नई हीरो बाइक, दमदार पावरट्रेन के साथ गजब के फीचर्स, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI